
कामठी : शरद पवार का हर्षोल्लास से राकांपा ने मनाया जन्मदिन कामठी शहर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी द्वारा पार्टी के सुप्रीमों एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार के जन्मदिन इस्माईलपूरा स्थित मेमन हॉल में जिला अध्यक्ष शिवराज (बाबा) गुजर के निर्देशानुसार एवं अल्पसंख्यक विभाग के जिला अध्यक्ष शोएब असद के मार्गदर्शन में व शहर अध्यक्ष अरशद विद्रोही अत्तरवाले की अध्यक्षता में संघर्ष दिवस के रूप में मनाया गया।
इस मौके पर पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा केक काटकर उनके लंबी उम्र की कामना की और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। शहर अध्यक्ष अरशद विद्रोही ने कहा कि शरद पवार जनता के हित में हमेशा से संघर्षरत रहे है। आज कार्यकर्ता यह संकल्प लें कि हर गलत नीतियों का विरोध करते हुए जनता के हित के लिए हमेशा संघर्ष करते रहेंगे।
इस दौरान शेख निजामुद्दीन इरशाद कुरैशी, प्यारे साहब , जफर अब्बास हैदरी, सलीम खान , शेख युसूफ, सुजात अली, मो. शहबाज , शेख असलम, मो. साजिद भाई , जलील अंसारी, सुरेश अढाऊ, रामलाल मेश्राम, विजय देशभर, काजी रहीमुद्दीन , रवि गेन्ड्रे , वकील तांबे, गुलाब पारसे, जिगर खान दिलीप श्रीवास, इकबाल अंसारी मुजाहिदुल हक अंसारी, कुंदन मेश्राम, मंसूर अंसारी, जाकीर जमाल, मंजूर अहमद, शाहीना परवीन, रिजवाना परवीन, माया कनोजिया , सरिता देशभर, शारदा मेश्राम, सरिता मेश्राम आदि कार्यकर्ताओं सहित गणमान्यों की मौजूदगी थी।