
नागपुर : शनिवार २० फरवरी को ब्राम्हण समाज के कार्यों सदैव अग्रसर रहने वाले पंडित कन्हैया शास्त्री के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में भव्य संगीतमय सुन्दकाण्ड पाठ का आयोजन हुडको कॉलोनी जरीपटका स्थित हनुमान मंदिर में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत नागपुर के महापौर श्री दयाशंकर तिवारीजी के द्वारा हनुमानजी जी की पूजा कर और भजन के बाद सुन्दकाण्ड पाठ की शुरुआत हुई।
माननीय महापौरजी ने राम सेतु के एक सुंदर प्रकरण के विषय मे रोचक कथा उपस्थित श्रोताओ को बताई। महापौर दयाशंकर तिवारीजी का स्वागत कन्हैया शास्त्री ने किया दयाशंकर तिवारीजी ने कन्हैया शास्त्री को उज्वल भविष्य का आशीर्वाद देकर जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रूप नागपुर के महापौर श्री दयाशंकर तिवारी उपस्थित थे एवं आदर्श बहुउद्देशिय शिक्षण संस्था के अध्यक्ष श्री राहुल प्रसाद शर्मा एवं संस्थापक तथा सचिव श्रीमती ज्योति द्विवेदी अतिथि रूप में उपस्थित रहकर उन्होंने पंडित कन्हैया शास्त्रीजी शुभकामनाएं और उज्वल भविष्य का आशिर्वाद दिया। कार्यक्रम में भागवताचार्य पं नंद किशोर पांडे, गणेश पांडे, राजकुमार शर्मा, मनीष त्रिवेदी, मनोज सिंह अतिथि रूप में उपस्थित थे।
सुन्दकाण्ड कार्यक्रम में पंडित कन्हैया शास्त्री, सुभाना पांडे, अविनाश पांडे, राजीव पांडे, टिंकू तिवारी, राजेश्री जैस्वाल, तरूल पांडे, अवितोष जैस्वाल, पुरुषोत्तम पांडे, रविशंकर पांडे, नीलेश पांडे, राधा पांडे, खुशबू पांडे, संजू पांडे, चन्दन पांडे, पुष्पा सायरे, प्रतिमा मिश्रा, ललन पांडे, रेणुका मिश्रा, गीता जैस्वाल, अवधेश पांडे, मिलिंद माने, प्रवीण बवनकुले, राजेश सोमनी, शैलेश शुक्ला, दौलत कुगवानी, दिलीप नागबानी, संतोष दुबे, राजू मिश्रा, अभिनंदन पांडे, और मेरे भव्य सुंदरकांड के सदस्य के सहयोग से कल भव्य सुंदरकांड समापन सुदामा पांडे, राजीव पांडे, नरेंद्र मिश्रा, प्रणव मिश्रा, सचिन यादव, संतोष पांडे, नरेंद्र इंगले, सुमन मिश्रा, रवि पांडे, प्रमोद कुंभरे, विमलेश द्विवेदी और सभी भव्य सुंदरकांड के सदस्यगण के द्वारा संपन्न हुआ।
इसी प्रकार गणेश पांडे, राजकुमार शर्मा मनीष त्रिवेदी मनोज सिंह अवधेश पांडे मिलिंद माने प्रवीण बवनकुले राजेश सोमनी शैलेश शुक्ला दौलत कुगवानी दिलीप नागबानी संतोष दुबे राजू मिश्रा अभिनंदन पांडे और मेरे भव्य सुंदरकांड के सदस्य के सहयोग से कल भव्य सुंदरकांड समापन ल सदस्यगण के द्वारा संपन्न हुआ।