- नागपुर समाचार

अस्तित्व फाऊंडेशन ने जरूरतमंदो को पहुंचाया किराणा सामान

NBP NEWS 24,

5 MAY 2021.

नागपुर:- बढते कोरोना की महामारी पर लगाम लगाने हेतु शहरो मे आए दिन लॉकडाऊन बढते हि जा रहा है। दुकानो मे काम करनेवाले, रोज रिक्षा चलाकर दो वक्त की रोटी कमाने वाले परिवारो पर तो भुख से मरने की नौबत आ रही है। सरकार द्वारा चावल गेहूं तो राशन की दुकानो पर मुहैय्या कराया जा रहा है मगर फिर भी बहोत सी जरूरत की सामुग्री खरीदने के लिए लोग कमाई बंद होने से परेशान है।

ऐसी परीस्थिती का जीयजा लेते हुये फिर एक बार नागपुर शहर की अस्तित्व फाऊंडेशन नामक सामाजिक संस्था अपने सामाजिक दायित्व का निर्वाहन करने गरीब और मजदूर लोगो को घरगुती किराणा सामान पहुचाने के लिए सामने आयी। अस्तित्व फाऊंडेशन की ओर से गरीब जरूरत मंद परिवार को सुरक्षा नियमो का पालन करते हुये रोजमर्रा मे ईस्तेमाल होनेवाले किराणा सामान (विवीध प्रकार की दाले, शक्कर, चायपत्ती, नमक, मिर्च, हलदी, मसाले, सोयाबीन बडी आदी) पहुचाया जा रहा है।

यह कार्य संस्था अध्यक्ष प्रकाश हेडाऊ, कार्याध्यक्ष राजेश संत एवं महिला मंडल सचिव श्रीमती शिलाताई कोहळे इनके मार्गदर्शन मे चल रहा है। इस कार्य मे विशाल बोकडे, संजय हेडाऊ, विनोद नंदनवार, गोपाल हेडाऊ, गणेश हेडाऊ, गणेश धकाते, रवी धकाते सहयोग दे रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *