- Breaking News, क्राईम खबर , नागपुर समाचार

नागपुर : अंग्रेजी शराब Officer choice Whisky 90 ml की 210 बोतले पायी गई

नागपूर : नागपूर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर खड़ी ट्रेन नं. 02589 के S-5 कोच मे 1 लावारिस बैग से अंग्रेजी शराब की 210 बोतले आरपीएफ की ओर से जब्त की गई है. जिसकी किंमत 17850/- रुपये आंकी गई है. इसे आगे की कार्रवाई के लिए राज्य उत्पादन शुल्क विभाग के हवाले किया गया है.

आज बुधवार 16 दिसंबर को एंटी हॉकर्स और क्राइम डिटेक्शन ( Anti Hawkers and Crime detection ) टीम के उप निरीक्षक सचिन दलाल, आरक्षक श्याम झाड़ोकर, आरक्षक राजेश खोब्रागड़े ने रेड की. रेड के दौरान नागपुर रेल्वे स्टेशन के PF No. 02 पर खड़ी ट्रेन नं. 02589 के S-5 कोच मे 1 लावारिस बैग दिखाई दी, इसके बारे में आसपास के यात्रियो से पूछताछ करने पर किसी भी यात्री ने उस लावारिस बैग पर अपना मालिकाना हक नहीं जताया. 

इसके बाद बैग को आरपीएफ स्टेशन लाकर उ.नि. सचिन दलाल द्वारा दो पंचो के सामने खोलकर देखने पर मध्य प्रदेश राज्य निर्मित अंग्रेजी शराब Officer choice Whisky 90 ml की 210 बोतले पायी गई.

इसे निरीक्षक आरपीएफ थाना नागपुर आर. एल. मीना के आदेशानुसार आगे की कार्रवाई के लिए राज्य उत्पादन शुल्क विभाग के हवाले कर अपराध क्र. 77/2020 धारा 65 (ई) मुंबई दारू बंदी कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है. यह कार्रवाई वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त, आर.पी.एफ नागपुर आशुतोष पाण्डे महोदयजी के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में की गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *