
*राष्ट्रीय महिला जागृति मंच की नागपुर इकाई द्वारा वृद्धाश्रम की भेंट*
दिनाँक 21/08/21 को राष्ट्रीय महिला जागृति मंच की नागपुर शाखा द्वारा श्रीमती चित्रा वनवे जी के पति स्वर्गीय दिनेश वनवे जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य
में उज्ज्वल गौरक्षण के अंतर्गत श्री माहेश्वर वानप्रस्थ आश्रम में जन्मदिन मनाया गया।
इस उपलक्ष्य में वनवे परिवार द्वारा केक व सभी आश्रमवासियो और उनके स्टाफ के लिये लगभग 28 कम्बल व भोजन का इंतजाम किया गया। Rmjm की नागपुर इकाई द्वारा फल, केला ,सेब ,मिठाई व आश्रम वासियो के लिये नेपकीन वितरण के लिए लाई गई।आश्रम में 6 माताएं व 15 भाई जी हैं।
कार्यक्रम के प्रारंभ में चित्रा जी द्वारा फ़ोटो को पुष्पार्पण कर श्रधांजली दी गई।ततपश्चात सभी को राखी बाँधी गई।सुनीता मांजरे जी की ओर से 21 नेपकीन थी।स्नेहा पांडे जी ओर सेकेला व मिठाई थी।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष/प्रदेशाध्यक्ष धारणा अवस्थी जी,जिला सलाहकार गौरी कनोजे जी ,जिला मंत्री सुनीता मांजरे जी ,स्नेहा पांडे जी,सीमा वानखेड़े जी ,अपेक्षा वाघमारे जी,देवाशिष वनवे जी, आयेशा वनवे जी ,संध्या वनवे जी, ,अभीलाशा धुर्वेजी व अनायशा धुर्वे जी उपस्थित हुए।
आश्रम में उत्सव का माहौल होने से वहाँ के सभी लोग बहुत प्रसन्न थे।
राष्ट्रीय महिला जागृति मंच की संथापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष अम्बिका शर्मा जी ने बड़े-बढ़ो का सम्मान कर घर मे सम्मान जनक तरीके से रहने पर जोर दिया।आश्रम में सराहनीय कार्यक्रम लिए जाने के लिये टीम को बधाई दी।