- विदर्भ

स्वर्गीय मनोहर भाई पटेल की ११६वी जयंती पर गोंदिया के सांसद श्री प्रफुल भाई पटेल द्वारा सम्मानित होंगे छात्र। शालान्त एवं स्नातकीय छात्रों को दिया जाएगा स्व. मनोहर भाई पटेल स्मृति स्वर्ण पदक।

स्वर्गीय मनोहर भाई पटेल की ११६वी जयंती गोंदिया के सांसद श्री प्रफुल भाई पटेल द्वारा सम्मानित होंगे छात्र।
शालान्त एवं स्नातकीय छात्रों को दिया जाएगा स्व. मनोहर भाई पटेल स्मृति स्वर्ण पदक।

NBP NEWS 24,
08 FEB 2022.
गोंदिया:- बुधवार 9 फरवरी 2022 को गोंदिया- भंडारा जिले के जननेता स्वर्गीय मनोहरभाई पटेल की 116 वी जयंती के अवसर पर एन.एम.डी कॉलेज के ऑडिटोरियम में सुबह 11:30 बजे आयोजित कार्यक्रम में गोंदिया के सांसद श्री प्रफुल भाई पटेल के शुभ हाथो से शालान्त एवं स्नातकीय छात्रों को स्व. मनोहर भाई पटेल स्मृति स्वर्ण पदक प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।


              कार्यक्रम में स्वर्ण पदक से सम्मानित होने वाले छात्रों में गोंदिया जिले से SSC में गुजराती नॅशनल हायस्कूल, गोंदिया से सर्वाधिक अंक प्राप्त कु. त्रिशा महेशकुमार बिसेन, कु. आस्था शिवप्रसाद राउत, कु. आयुष विनयकुमार डोंगरे। आदर्श विद्यालय आमगांव गोंदिया जिले से SSC(CBSC) में सर्वाधिक अंक प्राप्त सुधांशु विलाश गहाने, स्टार इंटरनेशनल गोंदिया जिले से HSSC में सर्वाधिक अंक प्राप्त महर्षि रघुवंशमणि गुप्ता,

S.M. PATEL जूनियर कॉलेज गोंदिया से B. A. में गोंदिया जिले में सर्वाधिक अंक प्राप्त जितेश सुरजलाल कोसरकर, MB PATEL कॉलेज देवरी से B.COM में कु. हितांशी रविन्द्र गुप्ता, NMD कॉलेज गोंदिया BSC कु. फिरदोश वकील शेख, DB कॉलेज गोंदिया BE से शुभांशु मनीष आगरे एवं कु. प्रणवी गायधनी, कु. प्रतीक्षा बेदपुरिया, चेतक दहारे, कु. आकांक्षा चतुर्वेदी, कु. रुचिता धावले, रजत कुत्राहे इन प्रतिभावान छात्र एवं छात्राओं का समावेश है।

स्वर्ण पदक वितरण समारोह में गोंदिया एव भंडारा जिले के सभी नागरिकों से उपस्थित रहने का अनुरोध स्व. मनोहर भाई पटेल स्मृति समिति, श्री गुजराती राष्ट्रीय केवलमनी मण्डल, मनोहर भाई पटेल एकेडमी, गोंदिया शिक्षण संस्था, श्रीमती वर्षाताई पटेल, पूर्व विधायक हरिहर भाई पटेल, एवं पूर्व विधायक श्री राजेन्द्र जैन ने की है।
समारोह कोरोना संसर्ग नियमों के अधीन है इसलिए समारोह में कोरोना नियमों का पालन करने का अनुरोध भी किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *