- Breaking News, क्राईम खबर , नागपुर समाचार

कोंढाली : पुलिस ने देशी शराब तथा वाहन जब्त किया

4 लाख 1 हजार का माल बरामद 

कोंढाली : काटोल से कोंढाली के सायखोड में लायी जा रही अवैध शराब की खेप कोंढाली के थानेदार विश्वास फुलवार के मार्गदर्शन में कोंढाली पुलिस द्वारा काटोल-कोंढाली वर्धा टी पॉईंट के समिपस्थ सायखोड क्षेत्र में छापा मारकर अवैध शराब तथा यातायात करनेवाला वाहन जब्त किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार काटोल से छोटा हाथी नामक वाहन काय एम एच -49 डी-6908 को 15 अप्रैल को चार बजे कोंढाली के सायखोड क्षेत्र में जाते दिखाई दिया. 

ब्रेक द चैन के पेट्रोलिंग कर रहे थानेदार विश्वास फुलरवार तथा उनके सहयोगियों द्वारा इस वाहन की जांच की, जिसमे वाहन में 9 पेटी देशी शराब किमत 51840 रूपये तथा अवैध शराब के यातायात में उपयोग में लाये गये वाहन की किमित तिन लाख 50000 हजार कुल चार लाख किमत का माल जब्त किया. तथा आरोपी कोंढाली (लेंडीपुरा) निवासी रितिक हीरामन लोखंडे (22) तथा काटोल (साठे नगर) निवासी रितिक राजेश खंडाले (20) को हिरासत में लाया गया है.

इस कार्रवाई में हवालदार बाबूलाल राठोड, नायक रणजीत जाधव, कानिफ जाधव, प्रशांत कुंभरे, गजानन तितरे तथा प्रशांत काले द्वारा की गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सायखोड तथा विकास नगर अवैध शराब बिक्री केंद्र बना हुआ है. बंद के दिनों तथा सामान्य दिनों में यहां 24/7 के समय अवैध शराब उपलब्ध होने की जानकारी मिली है. कोंढाली पुलीस द्वारा सायखोड तथा विकास नगर के अवैध शराब विक्रेताओं पर अनेक बार कार्रवाई करने के बाद भी यहा अवैध शराब बिक्री जारी रहने की जानकारी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *