- Breaking News, नागपुर समाचार

नागपुर : महिला वन रेंजर ने खुद को मारी गोली

मॉ को गांव भेजने के बाद की आत्महत्या, पुलिस ने सुसाइड नोट किया जब्त 

नागपुर : अपनी मां को गांव भेजने के बाद हरीसाल की महिला वन रेंजर ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. मेलघाट टाइगर रिजर्व के अंतर्गत हरीसाल की वन रेंज अधिकारी दीपाली चव्हाण ने सरकारी आवास पर आत्महत्या की. वे डिपार्टमेंट में काफी बहादुर स्वभाव की मानी जाती थीं. उनकी आत्महत्या की खबर से विभाग के सभी हैरान हैं. बताया जा रहा है कि दीपाली अपनी मां के साथ रह रही थीं. गुरुवार सुबह करीब 11 बजे उन्होंने अपनी मां को गांव भेज दिया. जब वे गांव पहुंच गईं तो उन्होंने अपनी बेटी को फोन लगाया. लेकिन दीपाली ने फोन नहीं उठाया. फिर उनकी मां ने गार्ड को फोन लगाकर बात कराने कहा. लेकिन जब गार्ड घर गया तो उसने दीपाली को मृतावस्था में देखा. वहीं बगल में ही पिस्तौल पड़ी हुई थी. 

सूत्रों के अनुसार कुछ दिनों से थीं परेशान : महिला वन रेंजर की आत्महत्या का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हुआ है लेकिन पुलिस ने कमरे से सुसाइड नोट जब्त किया है. बताया जा रहा है कि दीपाली कुछ दिनों से परेशान जरूर थीं लेकिन इस हरकत का किसी को अंदाजा नहीं था. उन्होंने अपने कार्यकाल में हरीसाल में पर्यटन का विकास किया है. उन्होंने 2 गांवों का पुनर्वास भी किया है. मांगिया गांव के पुनर्वास में कुछ ग्रामीण वहां से नहीं गए उनमें से कुछ ने अत्याचार का मामला दर्ज किया था लेकिन इन मामलों का भी दीपाली ने काफी धैर्य के साथ सामना किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *