- Breaking News, नागपुर समाचार

नागपुर : आम आदमी पार्टी ने जोड़ा काटा गया बिजली कनेक्शन

जिल्हाधिकारी को भी सौपा ज्ञापन 

नागपुर : शहर में महावितरण कंपनी के बिजली बिल वसूली अभियान के विरोध में आम आदमी पार्टी ने अपना अभियान तेज कर दिया है. बुधवार को सुबह 10.30 बजे महावितरण ने केशवद्वार रेशिमबाग चौक के घर के बिजली कनेक्शान आम आदमी पार्टी ने जोड़ा. यह कनेक्शन कानूनी रूप से नोटिस दिए बिना काटा गया था. बिजली बिल उपभोक्ता घर मालिक किश्तों में पैसे भरने को तैयार हैं, लेकिन महावितरण ने बिजली काट दी.   लॉकडाउन के कारण लोगों का व्यवसाय अस्त-व्यस्त हो गया है.

कोरोना काल में लोगों की आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है. राज्य सरकार लोगों से जबरन विद्युत बिल वसूल कर रही है. इसके विरोध में आम आदमी पार्टी ने बढ़कर आए बिलों की होली जलाई और अब जिनके घर का कनेक्शन काटा गया है, उसे जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. 

आम आदमी पार्टी महावितरण के कार्यालय पर ताला ठोको, मुख्यमंत्री के विरोध में पुलिस शिकायत जैसे कई आंदोलन किए. अब काटे गए बिल कनेक्शन आम आदमी पार्टी जोड़ेगी. यह निर्णय लिया गया है. बुधवार को केशवद्वार रेशिमबाग चौक का बिल कनेक्शन आप के कार्यकर्ताओं ने जोड़ा. इस समय गिरीश तीतरमारे व रविकांत वाघ ने प्रमुख भूमिका निभाई.

 

इस मुहिम में नागपुर संयोजक कविता सिंघल, विदर्भ युवा संयोजक पीयुष आकरे, राज्य युवा समिति सदस्य कृतल वेलेकर, नागपुर युवा संयोजक गिरीश तितरमारे, मध्य नागपुर संगठन मंत्री प्रभात अग्रावाल, उत्तर नागपुर संयोजक रोशन डोंगरे, विनोद गौर, प्रतीक बावनकर, हेमंत पांडे, अक्षय दुपारे, विशाल चौधरी, विशाल पटले अन्य कार्यकर्ता-पदाधिकारी उपस्तित थे. जिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा गया. इस समय नागपुर संयोजक कविता सिंघल, सचिव भूषण ढाकुलकर, उत्तर नागपुर संयोजक रोशन डोंगरे व नागपुर सह सचिव मुन्ना तिवारी उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *