- Breaking News, नागपुर समाचार

नागपुर : प्रणय के घर पहुंचे पालकमंत्री डॉ नितीनजी राऊत

नागपुर : नायलॉन मांजा से फंसकर काल के गाल में समा जाने वाले प्रणय ठाकरे के घर पालक मंत्री नितिन राऊत पहुंचे. उन्होंने उसके छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और परिजनों को सांत्वना दी. 5 जनवरी को इमामवाड़ा परिसर में नायलॉन के मांजा से प्रणय का गला कट गया था जिससे उसकी मौत हो गई थी. 

राऊत ने पतंगबाजों से अपील की है कि नायलॉन मांजा का उपयोग कभी न करें. दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अनिवार्य रूप से पहनें और गले में दुपट्टा या मफलर लपेट कर ही चलें. उन्होंने कहा कि नायलॉन मांजा से घायल होकर शहर में हुई मौतों से वे बेहद दुखी हैं. उन्होंने ठाकरे परिवार से चर्चा कर दुःख में सहभागी होने की बात की. 

कांग्रेस प्रदेश सचिव गिरीश पांडव, नयना झाडे, पुष्पा भोंडे, शेषराव नगरारे, प्रकाश चवरे, नरेश यादव, रमेश बडोदेकर, रामभाऊ कावडकर, मुकेश शर्मा, शेषराव काटोले, नितिन कान्होलकर, डॉ. संकेत दुबे, प्रतिमा उके, वंदना चहांदे, रमेश गिरडकर भी उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *