
छिपीया व कटंगटोला में पूर्व विधायक जैन ने की पक्ष पदाधिकारीयो व नागरिको से चर्चा व भेंट
विदर्भ : तालुका राष्ट्रवादी काॅंग्रेस पार्टी की ओर से संपूर्ण तालुका के प्रत्येक ग्राम में जनसंपर्क कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है। ग्राम छिपीया व कटंगटोला में पूर्व विधायक जैन ने नागरिको से भेंट कर चर्चा की। साथ ही इस अवसर पर उन्होंने पक्ष पदाधिकारीयो की भी बैठक ली। आगामी जिला परिषद चुनाव, संगठन के विस्तार तथा नागरिको की समस्याओं के विषय में इस बैठक में चर्चा की गई।
बैठक में पूर्व विधायक श्री राजेंद्र जैन, कुंदनभाऊ कटारे, बालकृष्ण पटले, सुनिल पटले, लक्ष्मीनारायण मेश्राम, जीवन पाचे, जगदीश तांडेकर, गंगाराम कापसे, राजेन्द्र बाहे, धनलाल कावरे, आसाराम बाहे, संजय बाहे, बिसराम बाहे, मानिक बाहे, फुलचंदजी, यशवंतराव बाहे, लक्ष्मण बाहे, इकबाल बाहे, तिलक बाहे, किशोर बाहे, राहुल बाहे, भिवाराम पाचे, सुनिल चिखलोंढे, रुद्र पाचे, सुनिल चिखलोंढे, उदयसिंग खोकरे, शिवचंद दोनोडे, गेंदलाल दोनोड, पुनाराम ऊके, विजय डहाट, अशोक तांडेकर, श्यामलाल दोनोडे, जगत उईके, सोनु तावाडे, प्रभुदास उके, दिलीपकुमार, लोकचंद माहुरकर, मनोज दोनोडे, संतोश गायधने, विजय उईके, दिनेश पंधरे, सुभाष परसमोडे, राधेश्याम तावाडे, श्रीराम खोटेले, हिरालाल पंधरे, दिनेश मडावी, सुखदेव खोटेले, महेन्द्र तांडेकर, भिवाराम उईके, परमालिक तांडेकर, गणेश शेन्द्रे, नरेन्द्र कुंजाम, राजु उके, सुदामजी खोटेले, लक्ष्मण खोटेले, रामलाल दोनोडे, रिना भिमटे, स्मिता उके सहित अन्य उपस्थित थे।