
नागपुर : जिले के पेंच नवेगांव खैरी डैम जल अधिग्रहण क्षेत्र में तीन दिनों से मूसलाधार बारिश के चलते शुक्रवार रात एक लाख के ऊपर क्यूसेक पानी पहुंच गया। यही पानी डैम से कन्हान नदी में डिस्चार्ज किए जाने से नदी उग्र रूप धारण करते हुए कामठी के गोराबाजार छोटी अजनी, जूनी कामठी में पहुंच गया है। कई लोगों के घरों में घुटने तक पानी भर गया है। नदी के रौद्र रूप धारण करने से निचले इलाकों में हड़कंप मच गया है।
वहीं, महादेव घाट पर नंदेश्वर नंदी डूब गए। अम्मा का दरगाह परिसर भी जलमग्न हो गई। नदी में डिस्चार्ज किए जाने से नदी उग्र रुप धारण किया है। इससे उक्त परिसर समेत कई लोगों के घरों में घुटने तक पानी भर गया। घरों में पानी घुसने उक्त क्षेत्र के रहवासियों को चिंता सता रही है कि पेंच डैम से और अधिक पानी छोड़ा गया।
निचले इलाके में रहने वाले लोगों को पलायन करना पड़ेगा। वहीं, शहर के निचले भागों में भी नदी के जल का बागडोर नाले में उल्टा बहाव होने से भी जल का स्तर बढ़ता जा रहा है, जिससे कई जगहों पर पानी घुस गया है।