- Breaking News, नागपुर समाचार

स्वतंत्रता दिन पर “महिला एवं बेटी गौरव पुरस्कार” कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न

नागपुर : आदर्श बहुउद्देशिय शिक्षण संस्था द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी “महिला एवं बेटी गौरव पुरस्कार” कार्यक्रम का आयोजन 15 अगस्त को शाहु गार्डन कॉन्वेंट बेसा रोड पर दोपहर 12 बजे किया गया। कार्यक्रम में आदर्श बहुउद्देशिय शिक्षण संस्था द्वारा संचालित आदर्श महिला मंच की ओर से “सावन माह महोत्सव” के अंतर्गत 13 जुलाई 2020 से 14 अगस्त 2020 तक जो विविध कार्यक्रम लिए गए जैसे कि सावन का झूला, राखी की थाली, महिला नृत्य प्रतियोगिता, विद्यार्थियों की नृत्य प्रतियोगिता, राधाकृष्ण महोत्सव, स्वतंत्रता दिन प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किये गए।

विविध कार्यक्रमों में श्रीमती जयमाला तिवारी, माधवी शर्मा, बबली तिवारी, मिना मिश्रा, संगीता तिवारी, रिंकी दुबे, कुसुम तिवारी, संजीवनी चौधरी, शिल्पा शाहिर, मिना तिवारी, शारदा दुबे, मंजू कारेमोरे, ज्योति यादव, रश्मि अवस्थी, शिल्पा तिवारी, स्मिता दुबे, मंजुला यादव, रश्मि शर्मा, मोना मड़ावी, इशानी कारेमोरे, क्रियांका दत्ता, गुनगुन शुक्ला, प्रगति तिवारी, प्रीति दीडमुठे, निधि कारेमोरे, सुनीता येरने, सुधा कुलश्रेष्ठा, राज मिश्रा, रश्मि अवस्थी, ज्योति गभने, कामना यादव, सुषमा भांगे, कुमार जॉय तिवारी, शिवांश अभिषेक तिवारी, संतोष बुध्दराजा, आदि महिला, बच्चे और बुजुर्गों ने हिस्सा लिया। सभी विजेताओं को आकर्षक उपहार वितरित किया गया। बच्चों कों पढ़ाई सामग्री पुरस्कार स्वरूप प्रदान की गई। सभी प्रतिभागियों को सम्मानपत्र देकर सबका सम्मान किया गया। उपस्थित सभी को मास्क भी संस्था द्वारा वितरित किया गया। राधाकृष्ण महोत्सव में 65 से ज्यादा बच्चों ने भाग लिया और इस आयोजन को सफल बनाया।

“सावन माह महोत्सव” अंतर्गत विविध कार्यक्रम में श्रीमती मिना तिवारी, श्रीमति धारणा अवस्थि, श्रीमती स्मिता दुबे, श्रीमती शिल्पा तिवारी, श्रीमती संजीवनी चौधरी, श्रीमति सुनीता येरने, श्रीमती शिप्रा सहारे और श्रीमती मंजू कारेमोरे, श्रीमती मंजुला यादव, श्रीमती निधि अवस्थी, श्रीमती अनिता जैस्वाल, श्रीमती ज्योति यादव, श्रीमती अर्चना रस्तोगी आदि महिलाओं ने संस्था की संस्थापक एवं सचिव ज्योति द्विवेदी के मार्गदर्शन में आयोजक की भूमिका निभाई। श्रीमति ज्योति अवस्थी जी और श्रीमती जयमाला तिवारी जी निर्णायक के रूप में उपस्थित थी।

कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में श्री ऍड. राधे अग्रवाल, श्री किशोर राठौर, श्री विनोद गुप्ता, श्री गोपीचन्द भांदक्कर, श्री उमेश शाहु, श्री रामअवतार अग्रवाल, श्री सतीश भैया, श्री अवस्थी सर, श्री राहुल जैस्वाल आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता की वंदना के साथ किया गया। ज्योति द्विवेदी जी ने कार्यक्रम की प्रस्तावना रखी। संचालन राहुल शर्मा और आभार प्रदर्शन मिना तिवारी जी ने किया।

संस्था की ओर से संस्था की संस्थापक एवं सचिव श्रीमती ज्योति द्विवेदी, राहुल शर्मा, मंजुला यादव, ऍड. सुनील थोंबरे, गौरव मिश्रा, आदर्श द्विवेदी, कौशिकी द्विवेदी, अनुज राय आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *