- Breaking News, नागपुर समाचार, सामाजिक 

नागपुर समाचार : बेजुबान परिंदों के लिए सिंधी युवा संगठन द्वारा मिट्टी के जलपात्रों का नि: शुल्क वितरण

नागपुर समाचार : जरीपटका क्षेत्र के सब्जी बाजार चौक पर सिंधी युवा संगठन के संयोजन से बेजुबान परिंदों पंक्षियों के लिए मिट्टी के जलपात्रों का निशुल्क वितरण किया गया. कार्यक्रम की प्रस्तावना रखते हुए संगठन के अध्यक्ष अशोक आहुजा ने बताया कि नगर में भीषण गर्मी को देखते हुए हर वर्ष तरह इस वर्ष भी बेजुबान पक्षियों के लिए मिट्टी के जल पात्रों का निशुल्क वितरण का उपक्रम किया गया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विद्यायक डॉ नितिन राऊत, भाजपा व्यापारी आघाडी प्रदेशाध्यक्ष वीरेंद्र कुकरेजा, खादी ग्रामोद्योग के सदस्य जयप्रकाश गुप्ता, नाग विदर्भ सेंट्रल सिंधी पंचायत के अध्यक्ष, पूर्व नगरसेवक सुरेश जग्यासी, पुर्व नगरसेविका प्रमिला मथरानी, भारतीय सिंधु सभा अध्यक्ष घनश्यामदास कुकरेजा, प्रताप हिरानी, समाज सेवी पंजू तोतवानी, अखिल भारतीय सिंधी समाज के अध्यक्ष गोवर्धन कोडवानी एवं पूरी टीम, जेष्ठ मित्र मंडल के अध्यक्ष अर्जुनदास आहुजा, नरेश पंजवानी, दुकानदार संघ के महासचिव दौलत कुंगवानी, ठाकुर जग्यासी, डॉ. गुरूमुखदास ममतानी, श्रीचंद दासवानी, डी. पी. ग्रुप के महेश मेघानी, मुरली कुंगवानी, भलाई केंद्र के मोहन दादलानी एवं पूरी टीम, मनोहरलाल आहूजा, जीतू बेलानी, प्रा. विजय कुमार केवलरामनी, अधि. श्रीचंद चावला, पी. टी दारा, वीरेंद्र आहूजा, लक्ष्मणदास चंदवानी, प्रमुख उपस्थिति रही. सर्वप्रथम इष्टदेव झूलेलालजी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम शुभारंभ किया गया। 

मंच पर उपस्थित आमदार डॉ नितिन राऊत ने संबोधन में कहा कि भीषण गर्मी, तेज धूप में पक्षियों को पानी (जल) उपलब्ध नहीं हो पाता इसलिए मिट्टी के जलपात्रों में पानी भर कर रखने से बेजुबान पक्षियों का जीवन बचाने का कार्य इस संगठन माध्यम से किया जा रहा है , वह सराहनीय है. जल पात्र वितरण कार्यक्रम में प्रमुख अतिथियों व संगठन के सभी पदाधिकारियों ने संकल्प लिया कि इस तेज धूप व चिलचिलाती गर्मी में हम स्वयं मिट्टी के जल पात्रों में पानी भरकर अपने- अपने घरों के आंगन छत बालकनी दीवार पर रखकर रोजाना स्वच्छ पानी भरकर रखेंगे और बेजुबान प्राणियों के प्राणों की रक्षा करेंगे। व अन्य मित्र परिवार को इस कार्य लिए प्रेरित करेंगे। आये हुए प्रमुख अतिथियों व सिंधी संगठन के सदस्यों के हस्ते मिट्टी के बड़ी संख्या में जल पात्रों का निशुल्क वितरण किया गया। 

प्रमुख अतिथियों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए व संगठन द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम को सफल बनाने में सिंधी युवा संगठन के अध्यक्ष अशोक आहुजा, कार्याध्यक्ष प्रताप हिरानी, उपाध्यक्ष किशन बालानी, दयाल चंदवानी, पवन कुकरेजा, महासचिव श्याम जेसवानी, प्रकाश माध्यांनी, मुन्ना शिवनानी, सतीश मीरानी, भरत इसरानी, विकी गंगवानी, सुंदर लाल तारवानी, निर्मल ज्ञानचंदानी, राजेश रुग्धवानी, हरीश ठकवानी, वासुदेव सोनू वाधवानी, अशोक शर्मा, देविदास संगतानी, प्रीतम भोजवानी, मुरली लीलवानी ने अथक प्रयास किया। कार्यक्रम का संचालन अशोक आहुजा व आभार प्रदर्शन प्रताप हिरानी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *