- Breaking News, नागपुर समाचार

नागपूर समाचार : नागपुर स्तानक चुनाव में भाजपा को बड़ा झटका, 7000 हजार वोटो से एमवीए समर्थित सुधाकर अडबाले आगे

7000 हजार वोटो से एमवीए समर्थित सुधाकर अडबाले आगे

नागपुर समाचार : विधान परिषद् के नागपुर शिक्षक विभाग में भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका लगते हुए दिखाई दे रहा है। अभी तक हुए वोटों की गिनती में महाविकास अघाड़ी के समर्थित विदर्भ शिक्षक माध्यमिक संघ के उम्मीवार सुधाकर अडबाले 7000 हजार वोटो से आगे चल रहे हैं। हालांकि, अभी 6000 वोटों की गिनती बाकी है। 

28 टेबलों पर वोटों की गिनती शुरू है, करीब 80 प्रतिशत टेबलों पर वोट गिने जा चुके हैं। जिसमें अडबाले को 13000 वोट मिले हैं। वहीं शिक्षक परिषद् और पिछले दो बार से जीत रहे नागो गाणार को मात्रा 6000 वोट मिले हैं। 

ज्ञात हो कि, 30 जनवरी को हुए मतदान हुआ था। छह जिलों में कुल 124 बूथ बनाए गए थे, जहां कुल शिक्षकों में से 86 प्रतिशत यानी 34 हजार 349 ने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए विधान परिषद में अपना प्रतिनिधि चुनने के लिए मतदान किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *