- Breaking News, नागपुर समाचार

नागपूर समाचार : प्रभातफेरी निकाल कर दिया स्वच्छता का संदेश

कचरे से होनेवाले नुकसान पर की जनजाग्रति

नागपुर समाचार : आज लक्ष्मीनगर झोन क्रमांक १, प्रभाग क्रमांक 16 में लक्ष्मीनगर झोपड़पट्टी और लक्ष्मीनगर परिसर में स्वच्छता प्रभात फेरी निकाली गई। जिसमें मुख्य रूप से लक्ष्मी नगर झोन के मुख्य स्वच्छता अधिकारी डॉ. रामभाऊ तिडके, स्वच्छता निरीक्षक ऋषिकेश इंगले, राजपाल खोबरागड़े, धर्मेश सिरासवान, दिनकर गजभिए व लक्ष्मी नगर झोन के समस्त जमादार, मुख्य रूप से खामला वार्ड के सुपरवाइजर निसार शेख, टीम ह्युमन मैट्रिक्स सिक्युरिटी के लखन मालवीय-परियोजना प्रमुख, ईश्वरी शर्मा-IEC प्रभारी, युनुस कुरैशी टीम प्रमुख, श्रेय जानी-झोन प्रभारी, निशांत ढोबळे, प्राची पाटील, पियुषसिंग पुनिया, निकिता काळबांडे उपस्थित थे। 

स्थानीय नागरिकों, संस्थाओं के पदाधिकारियों सफाई कर्मचारी महिला व पुरुषों ने बड़ी संख्या में शामिल होकर घरों के आस पास, मैदानों, खाली स्थानों पर कचरा न डालने हेतु जनजागरण किया. टीम एच एम एस, नागपुर द्वारा स्वच्छता फेरी के द्वारा परिसर के नागरिकों को कचरे के पृथक्करण के बारे में जानकारी दी गयी एवं प्लास्टिक का वापर न करने के लिये समझाया गया और उससे होने वाले नुकसान के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *