- नागपुर समाचार

‘नागपुर बाज़ार पत्रिका’ ने सफलतम सात वर्ष पुर्ण किये। सात वर्ष पूरे होने पर वर्षगाठ समारोह का भव्य आयोजन किया गया।

‘नागपुर बाज़ार पत्रिका’ ने सफलतम सात वर्ष पुर्ण किये।

सात वर्ष पूरे होने पर वर्षगाठ समारोह का भव्य आयोजन किया गया।

‘ नागपुर बाज़ार पत्रिका’ के नागपुर धरा पर २९ मई रविवार को सात वर्ष पूरे होने पर शुभचिंतको ने रवि भवन सिविल लाइन में केक काटकर मनाया जश्न।

नागपुर:- ‘नागपुर बाज़ार पत्रिका’ समाचार पत्र के नागपुर धरा पर रविवार २९ मई २०२२ को सात वर्ष पूरे होने पर हर तरफ जश्न का माहौल रहा। इस दिन को पाठकों ने उत्सव की तरह मनाया। पाठकों का कहना था कि ‘नागपुर बाज़ार पत्रिका’ निर्भीक एवं निष्पक्ष अखबार है। अखबार में हर वर्ग के लिए खबरें प्रकाशित की जाती हैं। यह अखबार महज खबरों के प्रकाशन तक सीमित नहीं है बल्कि सामाजिक सरोकार से भी इसका सीधा संबंध है। ‘नागपुर बाज़ार पत्रिका’ समाचार पत्र जनता की आवाज बन चुकी है। यही बात सभी को भा गई है। पाठकों ने आशा जताइ है कि ऐसे ही ‘नागपुर बाज़ार पत्रिका’ का कारवां आगे बढ़ता रहेगा।

‘नागपुर बाज़ार पत्रिका’ समाचार पत्र की सातवी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में सिविल लाइन स्थित रवि भवन में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का प्रारंभ मुख्य अतिथिओं द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। समारोह में श्रीमान टोनी जग्गी अध्यक्ष के रूप में उपस्थित हुए। मुख्य अतिथि के रूप में श्री रितेश मोदी, प्रा. डॉ. निलिमा देशमुख पारसे, जावेद पठान, सौ. निलिमा किशोर बावने उपस्थित थे।


टोनी जग्गी ने कहा की ज्योती द्विवेदी द्वारा सात साल से ‘नागपुर बाज़ार पत्रिका’ का प्रकाशन नियमित रूप करना बेहद गर्व की बात है।

रितेश मोदीजी ने कहा ज्योती जी बेहद जिंदादिल हस्ती है उनसे बात करके उदास व्यक्ति भी आत्मविश्वास से भर जाता है। उन्हें ‘नागपुर बाज़ार पत्रिका’ की सातवी वर्षगाठ पर बहुत बहुत शुभकामनाएं।

प्रा. डॉ. निलिमा देशमुख पारसे ने कहा की समाज में महिलाओं के लिए ज्योती द्विवेदी एक आदर्श हैं। उनकी हिम्मत और कर्तव्यनिष्ठा बेहद सराहनीय है।


शिवराज बैन्गाने ने जी बताया की जबसे ‘नागपुर बाज़ार पत्रिका’ समाचार पत्र का प्रकाशन शुरू हुआ है तब से ही मै ‘नागपुर बाज़ार पत्रिका’ से जुड़ा हु। यह समाचार पत्र एक पारिवारिक पत्रिका के रूप में प्रचलित हैं।

समारोह में समाजसेविका डॉ. निना वानखेड़े टोनी जग्गी, रितेश मोदी, प्रा. डॉ. निलिमा देशमुख पारसे, जावेद पठान, सुशील पांडे, शिवराज बैन्गाने, चेतना सातपुते, रामअवतार अग्रवाल, मीना तिवारी, स्मिता दुबे, शिल्पा तिवारी, सुष्मा पारकर, अनघा मेश्राम, सोनाली वर्मा, कुणाल जैस्वाल, वैशाली ठाकुर, चाँदनी हसानी, भरथ हसानी, केतन सेठिया,राहुल जैस्वाल, संदेश कनोजिया, रंजना शेंडे,
प्रशांत भगत , मधुकर राव, जीतु खापरे, भारती अवस्थी इन सभी का सम्मान किया गया।

‘नागपुर बाज़ार पत्रिका’ समाचार पत्र की संस्थापक तथा मुख्य संपादक ज्योती द्विवेदी जी सभी पठाको, विज्ञापन दाताओं, एजेंट, हॉकर, एजेंसी धारक एव्ं सभासदो का आभार व्यक्त करते हुए कहा की सात साल का ‘नागपुर बाज़ार पत्रिका’ समाचार पत्र का सफर आसान नहीं था। बहुत सी दिक़्क़तो का सामना भी करना पड़ा। मेरे सहयोगी तथा शुभचिंतको की वजह से ही आज हम सब मिलकर ‘नागपुर बाज़ार पत्रिका’ की सातवी वर्षगाठ मना रहे है।

सिविल लाइन स्थित रवि भवन में शुभचिंतको केक काटकर ने मनाया जश्न।


‘नागपुर बाज़ार पत्रिका’ समाचार पत्र की सातवी वर्षगांठ पर रवि भवन में शुभचिंतको, वेंडर एवं एजेंटों ने केक काटकर जश्न मनाया। एक दूसरे को मिठाई खिलाकर वर्षगांठ की बधाई दी।

मुन्ना तिवारी, संदेश कनोजे, सुष्मा पारकर, मिना तिवारी शिल्पा तिवारी, स्मिता दुबे इन्होंने पुष्पगुच्छ और उपहार देकर ज्योती द्विवेदी जी को शुभकामना दि।

समारोह का आयोजन श्रीमती ज्योती द्विवेदी, आदर्श द्विवेदी, कौशिकी द्विवेदी , आर. पी. शर्मा इन्होंने किया. मंच संचालन प्रशांत भगत और आभार प्रदर्शन मिना तिवारी इन्होंन किया. नितेश भोगे, ओमप्रकाश साहु एवं अन्य सभी सहयोगी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *