- नागपुर समाचार, सामाजिक 

राष्ट्रीय महिला जागृति मंच की नागपुर शाखा द्वारा विद्यालय में चित्रकला प्रतियोगिता व संस्कारशाला का आयोजन

NBP NEWS 24,

24-02-2022

नागपुर:- राष्ट्रीय महिला जागृति मंच की नागपुर, महाराष्ट्र की टीम द्वारा दिनांक 22 फरवरी 2022 को उदासा ग्राम, पंचायत उमरेड़ रोड में स्थित जेडीएस स्कूल के विद्यार्थियों में सुप्त गुण और प्रतिभा निखारने के लिए चित्रकला प्रतियोगिता व संस्कारशाला का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 25 विद्यार्थियों ने भाग लिया। महाराष्ट्र प्रदेशाध्यक्ष धारणा अवस्थी जी ने स्कूल के विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ साथ संस्कार ग्रहण करने पर जोर दिया तथा नैतिक मूल्यों को विकसित करने की बात कही। नागपुर जिला उपाध्यक्ष रेखा पांडे जी ने संतुलित भोजन लेने की बात बताई। डॉ शैलजा मिश्रा जी ने साफ सफाई से रहने की सलाह दी। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रणभ फुलझेले ने प्रथम स्थान, कुमकुम वार्जुरकर ने द्वितीय स्थान व गुंजन भंडारकर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया व पाँच विद्यार्थियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। विजेताओं को मेडल व प्रशंसा पत्र दिए गए।

छोटे से गांव में स्थित स्कूल में आसपास के 8 गावों के बच्चे आते है। सभी बच्चे बहुत ही अनुशासित दिखाई दिए। राकेश भावागने सर और उनका समस्त स्टाफ उपस्थित रहे। कार्यक्रम यशश्वी रूप से संपन्न हुआ। प्रदेश अध्यक्ष धारणा अवस्थी जी ने समस्त स्टाफ़, मंच की टीम व विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया। राष्ट्रीय महिला जागृति मंच की संस्थापक/अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष अंबिका शर्मा जी ने टीम की प्रशंसा की और कहा कि कोरोना कॉल के बाद बच्चो के उत्साहवर्धन हेतु और नैतिक मूल्यों को विकसित करने हेतु इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाने चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *