- नागपुर समाचार, सामाजिक , स्वास्थ 

राष्ट्रीय ओबीसी महिला महासंघ, नागपुर शहर द्वारा भव्य स्वास्थ्य शिबिर का आयोजन किया गया।

NBP NEWS 24

13 FEB 2022

नागपुर:- रविवार 13 फरवरी को भाग्यश्री लेआउट, NIT गार्डन , त्रिमूर्ति नगर में राष्ट्रीय ओबीसी महिला महासंघ, नागपुर शहर द्वारा डॉ. बबनराव तायवाडे (राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय ओबीसी महासंघ) इनके 65 वे जन्मदिन के अवसर पर भव्य स्वास्थ्य शिबिर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विकास ठाकरे जी ने इस स्वास्थ्य शिबिर की सराहना की एवं बबनराव तायवाड़े जी जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।

स्वास्थ्य शिबिर कार्यक्रम में डॉ.बबनराव तायवाड़े जी ने कहा ओबीसी के लिए संविधान में कलम 140 लिखी गई है किंतु इस कलम के अनुसार सुविधाएं ओबीसी समाज को नही मिल रही है। अपने हक्क के लिए लड़ना जरूरी है आज ओबीसी समाज को एक होना जरूरी हो गया है। संविधान के अनुसार हमें सारी सुविधाएं मिलनी ही चाहिये। विधायक विकास ठाकरे हमेशा ही ओबीसी समाज के साथ रहे है इसके लिए उन्हें हम दिल से धन्यवाद देते है।


मुख्य अतिथि रूप में श्री विकास ठाकरे (विधायक), डॉ. बबनराव तायवाडे और डॉ.हितेंद्र भागवतकर(MBBS MEDICINE), डॉ. नितिन ढोक(Eye Spatilist), डॉ. संजय पन्नासे, शरद वानखेड़े, उदय देशमुख, सुधाकर तायवाड़े, डॉ.अनंत ठेंगरे अतिथि रूप में उपस्थित थे।

आयोजक समिति से सौ. अनिता ठेंगरे (सचिव,-नागपुर शहर(जिला) काँग्रेस कमिटी, महासचिव-राष्ट्रीय महिला ओबीसी महासंघ), सौ.शरयु तायवाड़े, सौ.वृंदा ठाकरे, सौ. नंदा देशमुख, सौ.मीनाक्षी गतफने उपस्थित थी। श्रीमती अरुणा जी ने कार्यक्रम का संचालन किया।


कालिंदी नहाते, स्नेहा वानखेड़े, संध्या नंदापुरकर, सरिता लाकुड़कर, सौ. विजया मोरे, शोभा कावले, कविता आठवले, पुष्पा बावनगड़े, अर्चना बड़ोले, उज्वला नहाते, सरिता धोटे, सीमा बोडलकर, सुष्मा कडू, मन्दा दिवकार, सौ.सुजाता कोहले, सौ.ममता साठवने, मंगला अम्बलकर, सपना आसोलकर, मीनाक्षी तड़स, मिलिंदा मुनवरे, संजीवनी नवनगे, शोभा महनपुरे एवं अन्य नागरिकगण उपस्थित थे। सैकड़ो लोगो ने स्वास्थ्य शिबिर का लाभ उठाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *