कामठी समाचार : भारतीय जनता पार्टी द्वारा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार तौर पर 30 मई को सफलतम 7 वर्ष पूर्ण होने पर सेवा ही संगठन कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदेश येरखेड़ा स्थित झेंडा चौक में महामंत्री व पूर्व पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले के हस्ते आशा वर्करों, ग्राम पंचायत कर्मचारियों, विद्युत कर्मचारियों को मास्क व सैनिटाइजर वितरित कर सेवा कार्य किया गया।
वहीं भाजपा कार्यकर्ताओ द्वारा इस दिन को सेवा दिवस के रूप में मनाया गया। वहीं उन्होने इस दौरान कोरोना के विरुद्ध टीकाकरण करने के लिए लोगो को प्रेरित कर सेवा कार्य किया गया। इस मौके पर विधायक टेकचंद सावरकर, जिला परिषद विरोधी पक्ष नेता अनिल निधान, जिला परिषद सदस्य मोहन माकडे, कामठी पंचायत समिति सभापति उमेश रड़के, सरपंच मंगला मनीष कारेमोरे, पूर्व सरपंच मनीष कारेमोरे प्रमुख रूप से मौजूद थे।