
नागपुर समाचार : आज केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के जन्मदिन निमित्त आज पांडे लेआउट खमला के सभागृह में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। साथ ही परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम भी किया गया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से लक्ष्मी नगर जोन सभापति पल्लवी शामकुले, नारायण आहूजा, गिरीश श्रीरामे, आशीष नाईक, संजय डबली, विनोद चावला तथा रेनू ताई सहित अन्य उपस्थित थे।