
Nagpur: दिनाँक 30 मई 2021 को RMJM की नागपुर इकाई द्वारा काली माता मित्र परिवार जो कि कोरोना काल मे जरूरत मन्द लोगो को अनाज का वितरण कर रहे हैं उन्हें अनाज (गेहूं ,चावल व बेसन )दिया गया ।.
इस नेक कार्य मे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेशाध्यक्ष धारणा अवस्थी,जिला सलाहकार गौरी कनोजे, जिला संगठन मंत्री भावना सिरोटिया,जिला मंत्री सुनीता मांजरे, गुंजन मिश्रा ,स्नेहा पांडे,मिसेस कुबड़े आदि लोगों ने 60 kg चावल व 60 kg गेहूं व बेसन्द वितरण करने के लिए दिये।
संस्था की संस्थापक व अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष अम्बिका शर्मा जी ने कार्यकर्ताओं के नेक कार्य की प्रशंसा की ।