
नागपुर : सार्वजनिक रूप से होली दहन तथा रंगोंत्सव को मनाही है. बाजार दुकान में कम मात्रा में खुली है. ऐसे में अनाथ आश्रम में रहने वाले बालकों की तरफ प्यार भरा हाथ बढाकर पुलिस विभाग द्वारा सर्वोत्तम होली मनाने का उदाहरण प्रस्तुत किया गया.
इस समय बच्चों को न सिर्फ मिठाई बंटवाई गई. उनके साथ समय व्यतीत कर उन्हें मुस्कुराने का एक अवसर दिया गया. और बिना रंगों के होली खेल कर भी खुशी हासिल की जा सकती है. यह नागपुर पुलिस ने दर्शा दिया.
लॉकडाउन के दिनों से सुरक्षा व्यवस्था में लगातार तठस्थ रहने वाले पुलिस विभाग आज भी होली का बंदोबस्त संभाल ने के बाद खुद होली न मना कर अनाथ आश्रम में रहने वाले बच्चों का विचार करता हो तो यह सोच ही अपने आप में बेहद प्रसंसनीय जरूर है.