- नागपुर समाचार

कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम अमल में लाए..! महिला एवं बाल कल्याण समिती की अध्यक्षा ने लिया विभिन्न कार्यों का जायजा

नागपुर समाचार : महिला एवं बाल कल्याण समिति की अध्यक्षा दिव्या धुरडे ने नागपुर नगर निगम की महिला एवं बाल कल्याण समिति की ओर से ज़ोनल स्तर पर कौशल विकास प्रशिक्षण
कार्यक्रम लागू करने का निर्देश दिया. उन्होंने समिति की पहल से
शहर में लागू की जा रही विभिन्न योजनाओं की भी समीक्षा की.
मंगलवार को मनपा मुख्यालय में स्व. डॉ. पंजाबराव देशमुख स्मृती,
स्थायी समिति सभागृह में महिला व बालकल्याण विशेष समिति की
सभा संपन्न हुई.
बैठक में महिला व बालकल्याण विशेष समिति के उपसभापति अर्चना पाठक, सदस्या उज्ज्वला शर्मा, निरंजना पाटील, रूपाली ठाकुर, सोनाली कडू, प्रणिता शहाणे, स्नेहा निकोसे, मंगला लांजेवार, उपायुक्त राजेश भगत, चंद्रशेखर पाचोडे, विनय त्रिकोलवार, प्रमोद खोब्रागडे, रितेश बांते, नुतन मोरे, ज़ोन के
सहायक आयुक्त आदि उपस्थित थे.
बैठक के दौरान सभी दस जोन में पर फूड स्टॉल कैंटीन खोलने,
2019-20 में समाज कल्याण विभाग और महिला एवं बाल
कल्याण समिति द्वारा कार्यान्वित की जा रही विभिन्न पहलों की
समीक्षा और वार्ड में महिलाओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रमों के बारे
में जानकारी दी गई. एनयूएलएम के तहत चल रही योजनाओं और
नए आशा स्वयंसेवकों के चयन पर जानकारी दी गई है.

इस अवसर पर, उपायुक्त राजेश भगत ने कहा समाज कल्याण विभाग महिला परामर्श केंद्र तथा लाड़ली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत
सिलाई मशीनों के वितरण के साथ-साथ महिला औद्योगिक सभा जैसी गतिविधियों को भी लागू कर रहा है. इसके अलावा, विकलांगों के लिए 66 ट्राईसाइकिलों का वितरण किया जा रहा है और व्यवसाय के लिए 2 लाख रुपए तक का अनुदान भी दिया जा रहा है. 91 लाभार्थियों के आवेदन स्वीकृत किए गए हैं. 31हमार्च से पहले इन सभी लाभार्थियों के खातों में अनुदान राशि जमा की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *