
नागपुर : महावितरण ग्रामीण भागों में अपने ग्राहकों की समस्याओं, शिकायतों के त्वरित निपटारे के साथ ही सरकार की योजनाओं के संदर्भ में मार्गदर्शन करने के लिए 19 जनवरी से ‘एक गांव-एक दिन’ अभियान शुरू किया है. पहले दिन अधिकारियों व कर्मचारियों की टीम खापरखेड़ा उपविभाग के सिल्लेवाड़ा गांव पहुंची. गांव में जाकर बिजली यंत्रणा की देखभाल व दुरुस्ती, बिजली बिल में करेक्शन, नए कनेक्शन देने का त्रिसूत्रीय अभियान महावितरण चला रही है. सिल्लेवाड़ा पहुंची टीम में 32 ग्राहकों का बिजली मीटरों को बाहर दर्शनीय स्थल पर लगाया. 3 ग्राहकों के खराब मीटरों को तत्काल बदला गया. कम उपयोग होने वाले 42 कनेक्शन की जांच की गई.
पूर्व सरपंच का किया सत्कार : कृषि पंप का बकाया 10 हजार रुपये एकमुश्त जमा करने वाले पूर्व सरपंच राम भड का अधीक्षक अभियंता नारायण आमझरे के हाथों सत्कार भी किया गया. इसके साथ ही बिजली ग्राहकों से 1.10 लाख रुपयों की पुराना बकाया भी वसूल की गई. इस अलावा नई कृषि नीति, सोलर कृषि पंप नीति, कृषि ग्राहक बिलों की दुरुस्ती पर मार्गदर्शन भी किया गया.
कार्यक्रम में जिप सदस्य प्रकाश खापरे, पंचायत समिति सदस्य राहुल तिवारी, सरपंच प्रमिला बागडे, उप सरपंच मधुकर दुगाने, सावनेर विभाग के कार्यकारी अभियंता कुलदीपक भस्मे, खापरखेड़ा उपविभाग के अतिरिक्त कार्यकारी अभियंता मंगेश कहाले उपस्थित थे. यह कार्यक्रम मौदा, रामटेक, कामठी, सावनेर तहसीलों के कुछ गांवों में शुरू किया गया है.