- Breaking News

नागपुर : चुनाव में ताकत दिखाएगी राका, पुर्व केन्द्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल ने

नागपुर : राष्ट्रवादी कांग्रेस की ताकत लगातार बढ़ते जा रही है. विदर्भ में भले ही कम सीटें मिलती हो, लेकिन राकां के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार को मानने वाले समर्थकों की संख्या बड़ी है. अब निकट भविष्य में होनेवाले चुनावों में राकां अपनी ताकत दिखा देगी. उक्त प्रतिपादन पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल ने किया. रविनगर चौक पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. गृह मंत्री अनिल देशमुख, पूर्वविधायक प्रकाश गजभिये, विधायक राजेन्द्र जैन, रमेश

अग्रवाल, सुनील कुंडे, ईश्वर बालबुधे, मनोज नागपुरकर, दुनेश्वर पेठे, अनिल अहिरकर, वेदप्रकाश आर्य, प्रशांत पवार, संतोष नरवाडे आदि उपस्थित थे. पटेल ने कहा कि पूर्व विधायक प्रकाश गजभिये ने सम्पूर्ण कार्यकाल सामान्य जनता और आम्बेडकरी विचारों के समाज के हितों के लिए खर्च किया है. इस अवसर पर रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया. 

आम्बेडकरी आंदोलन में अहम भूमिका : गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि रिपब्लिकन पार्टी में राजनीतिक सफर शुरू करते समय पूर्व विधायक गजभिये हर समय जरूरतमंदों की मदद के लिए तत्पर रहे. आम्बेडकरी आंदोलन में उनकी सदैव महत्वपूर्ण भूमिका रही है. इसी काम के बलबूते पर राकां के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवार ने आम्बेडकरी समाज के हितों के लिए बड़ी जिम्मेदारी सौंपी. विधान परिषद में सदस्य बनाया गया. जहां समाज के हितों के हजारों प्रश्न सदन में रखकर समाज को न्याय देने का हरसंभव प्रयास किया गया. इंदु मिल की मुंबई स्थित जमीन पर आम्बेडकर स्मारक रहे या मंत्रालय में डॉ. बाबासाहब आम्बेडकर व भारतीय संविधान का चित्र रहे, प्रत्येक मुद्दे को न्याय देने का काम किया है. गजभिये ने कहा कि राकां सक्षम दल है.

विदर्भ में राकां की सीटें कम आने के कारण पार्टी को हमेशा समझौते में कम सीटे मिलती रही है, किंतु पार्टी ने यदि जिम्मेदारी सौंपी, तो निश्चित ही अच्छे परिणाम होने का विश्वास भी उन्होंने जताया. मनोज नागपुरे, भूपेन्द्र सनेश्वर, रवि नागपुरे, विजय गजभिये, पंकज बोंद्रे, प्रशिक डोंगरे, संकेत नागपुरकर, आसिफ भाई, आरिफ भाई, जीतेन्द्र डोंगरे, सतीश नाईक, मनीष छबलानी, अविनाश तिरपुडे, गोपी आंभोरे, हेमंत भोतमांगे, शुभम शाहू, हेमंत अग्रवाल, स्मिता वासनिक उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *