- Breaking News, Meeting, नागपुर समाचार

नागपुर समाचार : मनपा स्कूलों में 114 डिजिटल ‘क्लासरूम’, मिशन नवचेतना के तहत स्मार्ट बोर्ड के जरिए पढ़ाई करेंगे विद्यार्थी

नागपुर समाचार : मिशन नवचेतना के तहत नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत की पूर्व संध्या पर मनपा स्कूलों में 114 डिजिटल क्लासरूम बनाए गए हैं। इन डिजिटल क्लासरूम में इंटरेक्टिव पैनल और कंप्यूटर लैब की सुविधा है। इसलिए मनपा स्कूलों में कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों को अब डिजिटल बोर्ड के जरिए शिक्षा मिलेगी।

मिशन नवचेतना के तहत मनपा आयुक्त और प्रशासक डॉ. अभिजीत चौधरी ने नागपुर मनपा स्कूलों में डिजिटल क्लासरूम बनाने की पहल की है। इसके पीछे उद्देश्य मनपा के विद्यार्थियों को नई तकनीक से शिक्षा प्रदान करना है। विद्यार्थी आधुनिक तरीके से स्मार्ट बोर्ड के जरिए पढ़ाई करेंगे।

इसकी तैयारी में मंगलवार (17 तारीख) को बजरिया स्थित भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी ई-लाइब्रेरी सभागार में अतिरिक्त आयुक्त वैष्णवी बी की मौजूदगी में स्कूली शिक्षकों के लिए दो दिवसीय स्मार्ट बोर्ड प्रशिक्षण पाठ्यक्रम शुरू किया गया। इस अवसर पर मनपा शिक्षा अधिकारी साधना सायम, सूचना प्रौद्योगिकी अधिकारी श्री स्वप्निल लोखंडे, सहायक शिक्षा अधिकारी श्री संजय दिघोरे, स्कूल निरीक्षक प्रशांत टेभुरने, शिक्षा विभाग समन्वयक भरत गोसावी उपस्थित थे।

मनपा स्कूलों में विद्यार्थियों की प्रगति सुनिश्चित करने, विद्यार्थियों को तकनीक के प्रति जागरूक बनाने तथा शिक्षकों को तकनीक से परिचित कराने के लिए मुंबई के प्रशिक्षक डॉ. प्रभात तिवारी और राजू कालबांडे द्वारा स्मार्ट बोर्ड का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। दो दिनों में चार चरणों में कुल 200 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

पहले दिन 54 शिक्षकों को स्मार्ट बोर्ड के हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर तथा बोर्ड पर विभिन्न सामग्री को संभालने का प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान प्रशिक्षकों ने शिक्षकों को स्मार्ट बोर्ड, नोटपैड, देवनागरी और अंग्रेजी भाषा तथा स्कूली पाठ्यक्रम के विभिन्न उपकरणों का प्रशिक्षण दिया। इस दौरान प्रशिक्षकों ने शिक्षकों द्वारा पूछे गए विभिन्न प्रश्नों के संतोषजनक उत्तर दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *