नागपुर समाचार : विकसित भारत के व्यापक लक्ष्य के अंतर्गत महाराष्ट्र सरकार द्वारा महाराष्ट्र पर्यटन विजन 2047 तैयार करने के उद्देश्य से सुझाव आमंत्रित किए गए थे। तदनुसार नागपुर रेसिडेंशियल होटल्स एसोसिएशन (एनआरएचए) ने कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक आयोजित कर सभी सदस्यों से विस्तृत चर्चा व सुझाव लेकर अध्यक्ष तेजिंदर सिंग रेणु के नेतृत्व में पर्यटन उप संचालक प्रशांत सवाई से भेंट कर राज्य में पर्यटन क्षेत्र के विकास एवं प्रगति के लिए विभिन्न सुझावों का एक ज्ञापन सौंपा।
एनआरएचए ने इस ज्ञापन में राज्य के परामर्शी दृष्टिकोण की सराहना की तथा इस बात पर जोर दिया कि महाराष्ट्र राज्य हेरिटेज,आध्यात्मिक, तटीय हिल स्टेशन्स और वन्य जीव स्थलों से संपन्न होने के बावजूद उचित रणनीति व धीमे कार्यान्वयन के कारण राजस्थान, केरल व गोवा से पिछड़े हुए हैं।
एनआरएचए ने महाराष्ट्र पर्यटन नीति 2024 को जल्द से जल्द लागू करने पर जोर दिया जिससे कैपिटल सब्सिडीज, बुनियादी ढांचे की स्थिति, पीपीपी प्रचार व एकल खिड़की मंजूरी के माध्यम से पर्यटन क्षेत्र में जरूरी बदलाव आएगा।एनआरएचए ने साथ ही नागपुर को अधिकारिक तौर पर ‘टाइगर कैपिटल’ घोषित करने,ताडोबा व आसपास के संरक्षित क्षेत्र में उच्च श्रेणी के जंगल पर्यटन को बढावा देने,उचित सुरक्षा मानकों के अंतर्गत रूफ रेस्टोरेंट्स व कैफे को वैध करने,पर्यटन सेवाओं के लिए स्मार्ट तकनीक से संचालित ‘महा पर्यटन सुपर एप’ शुरू करने, होटलों के लिए औद्योगिक बिजली शुल्क लाभ पर एमईआरसी की रोक को हटाने व एकल खिड़की मंजूरी प्रणाली को शुरु करने जैसी विभिन्न मांगे थी।
एनआरएचए के अध्यक्ष तेजिंदर सिंग रेणु ने कहा कि’पर्यटन नीति 2024′ के अंतर्गत 25000 करोड़ का निवेश आकर्षित करने पर 10 लाख से अधिक नौकरियां पैदा करने का लक्ष्य था, परंतु अब तक इसे विभागों और जिलों में लागू नहीं किया गया है।एनआरएचए पर्यटन नीति में उल्लेख किए अनुसार हितधारकों की समिति गठित करने तथा होटल नवीनीकरण को भी पर्यटन नीति में शामिल करने की मांग करता है।
उप संचालक प्रशांत सवाई ने एनआरएचए के सुझावों की सराहना करते हुए कहा कि यह ज्ञापन निश्चित ही विकसित भारत 2047 का विजन डाक्यूमेंट तैयार करने में महत्वपूर्ण योगदान देगा।भेंट के दौरान एनआरएचए के निवर्तमान सचिव दीपक खुराना, कोषाध्यक्ष विनोद जोशी, सहसचिव नितिन त्रिवेदी व कार्यकारिणी सदस्य नितिन मेहता प्रमुखता से उपस्थित थे।