- Breaking News, नागपुर समाचार

नागपूर समाचार : 50 से कम का पेट्रोल देने में हो रही है आना-कानी

लगातार बढ़ रहे पेट्रोल के भाव का असर

नागपूर समाचार : नागपुर में पेट्रोल की कीमत 120 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच गई है। ऐसे में अब शहर में पेट्रोल पंप चालकों ने 50 रुपए से कम का पेट्रोल देने से मना कर दिया है। कुछ पेट्रोल पंपों पर बाकायदा नोटिस चस्पा किए गए हैं। इसमें साफ लिखा है कि 50 रुपए के नीचे पेट्रोल नहीं मिलेगा। इसे लेकर ग्राहकों में असंतोष है।

पेट्रोल पंप के कर्मचारी ने इस फैसले को लेकर बताया कि वाहन चालक 20-30 रुपए का पेट्रोल मांगते हैं। जो मशीनें हैं, वो काफी तेज चलती हैं। नोजल उठाते ही 20-30 रुपए का पेट्रोल पूरा हो जाता है, और लोग विवाद करने लगते हैं। इसलिए बिजली बचत और विवाद कम करने के लिए यह फैसला लिया गया है, लेकिन माना जा रहा कि इससे असंतोष भड़क सकता है।

कई लोग इमरजेंसी में 50 रुपए तक पेट्रोल भरवाते हैं। ऐसे चालकों के लिए यह नियम बड़ा संकट बन सकता है। गुरुवार से इसका असर पेट्रोल पंपों पर भी देखने को मिल सकता है। विवाद से बचने के लिए लगाए गए इस नियम से विवाद और बढ़ सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *