- नागपुर समाचार

ऑल इंडिया विडीयो फोटो ट्रेड फेयर 2022 का समापन

नागपुर : तीन दिवसीय ऑल इंडिया विडीयो फोटो ट्रेड फेयर 2022 का सीवोक सर्विसेस, पुणे द्वारा मे अल्ताफ एच. वली, अजंता ग्रुप ऑरेंज सिटी फोटोग्राफर्स क्लब, जनसेवा फोटोग्राफर असो, फोटोग्राफर्स एंड डिझायनर्स असो. इनके सहयोग से दिनांक 1, 2, 3 अप्रैल को ग्लोकल स्केवर, सिताबर्डी, नागपुर मे मध्य भारत स्तर का सबसे बडा फोटोग्राफी विडीयोग्राफी इंडस्ट्री का ट्रेड फेयर आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ.

बहुप्रतिक्षित इस फोटो ट्रेड फेयर में फोटोग्राफी इंडस्ट्री को व्यापार करने के लिये बहुत अच्छा प्लेटफार्म उपलब्ध हुआ. ट्रेड फेयर मे संपुर्ण भारत के विभिन्न प्रांत, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, गुजरात के विभिन्न फोटोग्राफी असोसिएशन के पदाधिकारीयों सहित करीब पंद्रह हजार प्रोफेशनल फोटोग्राफर्स विडीयोग्राफर्स ने 125 अलग अलग प्रकार के फोटोग्राफी इंडस्ट्री के स्टॉल्स मे भेट देते हुए जानकारी प्राप्त की.

इस फेयर में 200 से उपर टॉप ब्रांडस, कॅमेरा जैसे सोनी, निकॉन, कॅनन, फुजी फिल्मस्, प्रिंटर्स, जैसे कोनिका मिनोल्टा, कॅमकॉडर्स, फोटो विडीयो इंडस्ट्री में लगने वाले सॉफटवेयर्स हार्डवेयर्स, इंस्टंट फोटो प्रिन्टर, विडीयो मिक्सर क्रेन, ड्रोन, फोटो फन प्रॉडक्टस्, मटेरियल, कॅमेरा स्टॅन्ड, अॅल्बम डिझायनिंग एवं प्रिंटिंग जैसे कंपनीयों ने भाग लिया.

इस फेयर में प्रतिदिन फ्री फोटोग्राफी विडीयोग्राफी पर सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमे प्रमुख रुप से फुजी फिल्म श्री प्रत्युष गर्ग, सोनी सिनेमॅटोग्राफी श्री सुनील गवई, वाईल्ड लाईफ डॉ. मातरिश्व व्यास नागपुर, फॅशन श्री विवेक रानाडे नागपुर, वेडिंग श्री सुर्या सिंग भिलाई, ड्रोन श्री पवन चित्ते, विडीयो एडिटिंग श्री विरेन सतरा मुंबई, बिझनेस डेव्हलपमेंट श्री सचिन भोर, पुणे, फोटोशॉप श्री के. गणेश नागपुर मार्गदर्शन किया. प्रतिदिन फॅशन मॉडल फोटो शुट कॅमेरा हॅडलिंग लाईव्ह डेमो पुरातन कॅमेरा प्रदर्शन प्रतिदिन व्हिजीटर्स के लिये लकी ड्रा जैसे अनेको आयोजन इस फोटो फेयर में शामिल किये गये.

समापन समारोह में राजेश लोंढे उपस्थित थे. प्रमुख अतिथी का सीवोक सर्विसेस, पुणे के श्री अरविंद जैन एवं श्री अनिल जैन ने पुष्पगुच्छ एवं मोमेन्टे
देकर सत्कार किया. इस फोटो ट्रेड फेयर को महाराष्ट्र राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री व विधान सभा के विपक्ष नेता मा. श्री देवेन्द्र फडणवीस के करकमलों द्वारा
उद्घाटित अतिथी, पोलिस उपायुक्त श्री गजानन राजमाने, श्री अनवरभाई श्री धनजीभाई पटेल, श्री राजा वर्मा, श्री हरीशरण अग्रवाल, श्री किशोर दिवेकर, श्री रमाकांत एवं श्री संजय तिवारी, श्री विनय धर्माधिकारी प्रशांत उगेमुगे, श्री विनोद वर्मा, श्री श्रवणकुमार श्री संजय रघटाटे, श्री बाबुराव चिंगलवार, बाल चित्रकार सुनिल अरमरकर ने सदिच्छा भेट दी.

इस ट्रेड फेयर के आयोजक श्री सुमित जैन पुणे एवं ब्लेझ फोटो बुक, इंस्टा पिक्स फोटो पिक, के. गणेश एकेडमी, ग्लोकल स्केवर, अल्ताफ वली, राजा वर्मा, हरेश पटेल, ऑरेंज सिटी फोटोग्राफर्स क्लब के अध्यक्ष श्री प्रदिप निकम, जनसेवा फोटोग्राफर असो. के श्री केतन नंदनवार, फोटोग्राफर्स एंड डिझायनर्स असो. के श्री आनंद निर्भावने का विशेष सहयोग रहा है. इस फोटो ट्रेड फेयर के आयोजक श्री सुमित अरविंद जैन ने फेयर सफल बनाने के लिये सभी का आभार व्यक्त किया.

ओसीपीसी. के पुर्व अध्यक्ष नाना नाईक, दिनेश चौव्हाण, आनंद बेटगीरी, सुनिल इंदाणे, अरुण कुलकर्णी, कमलेश वसानी, रमाकांत झाडे, सुरेश पारळकर, चेतन जोशी, दिनेश मेहेर, राजन गुप्ता, सचिव महेश काळबांडे, कोषाध्यक्ष योगेश वाघेला सदस्य संजय डोर्लीकर, मुकेश सागलानी, अभय गाडगे, अमित भांडारकर, अनिल कोतपल्लीवार, भास्कर टाळे, शब्बीर हुसैन, मंगेश तोडकर, दिपक चिमंत्रवार, अरविंद शिंगणापुरकर, शैलेश डोमडे, जयेश वसानी, नरेश नेरकर, नितेश बाहे, पंकज गुप्ता, प्रदीप चौव्हाण, गिरजाशंकर गुप्ता, धनंजय खेडकर, प्रशांत जैन, प्रशांत निंबुलकर, राज कोहळे, संजय बोकाडे, श्रीराम मुदगलकर, सुरेश देशमुख, विनोद भागवत, योगेश नागोरे, मोहन तिवारी, विलास हेमके, जनसेवा के प्रकाश दातार, प्रेम वाघमारे, कमलेश वासनिक, आकाश भिमटे, डिझायनर्स असो. के आनंद निर्मावणे, ओम शाहु, बुरहानुद्दीन हुसेन, आनंद रामटेक, दिनेश मोहर्ले, रिचर्ड मसीह, प्रदीप नारखेडे, धीरज लांजेवार, मनिष पातुरकर, एजाज खान ने अथक प्रयास किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *