- नागपुर समाचार, सामाजिक 

प्रधानमंत्री आवास योजना मित्र परिवार ने लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी।

नागपुर:- भारत रत्न स्वर सम्राज्ञी स्वर्गीय लता मंगेशकर को प्रधानमंत्री आवास योजना मित्र परिवार की ओर से तरोडी में श्रद्धांजलि अर्पित की, प्रमुखता से सर्व मानव सेवा संघ के संस्थापक अध्यक्ष सुभाष कोटेचा, प्रीतम बोकड़े ,अक्षय बेलसरे, राहुल केदार ,नितिन बिजवे, उपस्थित थे। सैकड़ों की संख्या में महिलाएं पुरुषों ने मोमबत्ती जलाकर तथा पुष्प समर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की , इस अवसर पर कईयों ने अपने विचार व्यक्त किये। कोटेचा ने कहां की भारत रत्ना लता मंगेशकर मैं अपने जीवन में एक बहुत बड़ा उदाहरण प्रस्तुत किया है ।कम शिक्षा होने के पश्चात भी स्वर के माध्यम से पूरे विश्व में अपना नाम तथा भारत देश का नाम रोशन किया है । अतः पढ़ाई में कमजोर होने से कोई नुकसान नहीं होता, अगर हमारे में अन्य कोई दूसरी प्रतिभा हो तो हम भी अपने देश का नाम रोशन कर सकते हैं।

             इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना मित्र परिवार ने लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी।स अवसर पर संजय बेलसरे, पारस पगाड़े, ओमप्रकाश भंडारकर, ऋषिकेश काले, प्रदीप चौधरी, जी एस राउत, रविंद्र तायडे, प्रशांत बोरकर, शरद समरीत, शैलेश देशमुख, नाभा मन्ना, नितिन बंड,कांचन सतफले,अनिकेत मोहिते, प्रमोद ढवली, दीपक गोसावी, जयश्री बोकड़े, डिंपल पगड़े ,वीणा डोंमड़े, विद्या देशमुख, कविता तायडे, रेखा बेलसरे, गोस्वामी आदि उपस्थित थे। प्रीतम बोकड़े ने कार्यक्रम का संचालन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *