
कांग्रेस एक पार्टी नहीं, विचारधारा है 137वें स्थापना दिवस पर मुत्तेमवार ने कहा
नागपुर समाचार : देवड़िया कांग्रेस भवन में कांग्रेस का 137वां स्थापना दिवस उत्साह के साथ मनाया गया. इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री विलास मुत्तेमवार ने कहा कि कांग्रेस का 137 वर्ष का दैदिप्यमान इतिहास है. कांग्रेस ने देश के स्वतंत्रता आंदोलन में बड़ा योगदान दिया है.
स्वतंत्रता के बाद देश को आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. कांग्रेस एक राजनीतिक पार्टी ही नहीं, एक विचारधारा है जो समाज के सबसे अंतिम व्यक्ति को भी साथ लेकर चलती है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि कांग्रेस की विचारधारा को लोगों तक पहुंचाएं.
इस दौरान पूर्व शहर अध्यक्ष शेष हुसैन के हाथों ध्वजारोहण किया गया, बबनराव तायवाडे, अतुल कोटेचा, गजराज हटेवार, बंडोपंत टेभुर्णे, दिनेश बानाबाकोडे, संजय महाकालकर, प्रशांत धवड़, इरशाद अली, रमन पैगवार, प्रकाश ढगे, मनोहर तांबुलकर, रामगोविंद खोब्रागडे, प्रवीण आगरे, रमेश पुणेकर, महेश श्रीवास, रिंकू जैन, मेहुल आडवानी, मिलिंद दुपारे, मोंटी गंडेजा, संजय दुधे सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे. मुत्तेमवार ने कहा कि आगामी मनपा चुनाव के लिए सभी एकजुट होकर परिश्रम करें, सफलता जरूर मिलेगी.