- Breaking News, नागपुर समाचार

मुंबई समाचार : 10 दिसंबर को महाराष्ट्र विधान परिषद की 6 सीटों का चुनाव

16 नवंबर से शुरु होगी नामांकन की प्रक्रिया

मुंबई समाचार : राज्यपाल (Governor) कोटे वाली विधान परिषद की 12 सीटों का पेंच अभी बझा हुआ है। इस बीच स्थानीय निकाय निर्वाचन क्षेत्र की 6 विधान परिषद सीटों (Legislative Council Seats) के लिए 10 दिसंबर को चुनाव कराने की घोषणा चुनाव आयोग (Election Commission) ने की है। जिसको लेकर राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। विधान परिषद के रास्ते विधानभवन (Vidhan Bhavan) में जाने वाले जोड़ तोड़ की कोशिश में जुट गए हैं।

चुनाव आयोग के मुताबिक, मुंबई (Mumbai) की दो सहित नागपुर (Nagpur), कोल्हापुर (Kolhapur), अकोला-बुलढाणा (Akola-Buldhana) और धुलिया जिले (Dhulia districts) में एक-एक सीट के लिए चुनाव कराए जाने हैं। अहमदनगर और सोलापुर में फिलहाल चुनाव नहीं कराया जाएगा।

ये हो रहे सेवानिवृत्त : जनवरी माह में जो विधान परिषद सेवानिवृत्त हो रहे हैं उनमें शिवसेना के रामदास कदम, कांग्रेस के भाई जगताप, सतेज पाटिल, भाजपा के अमरीश पटेल, शिवसेना के गोपी किशन बजोरिया और भाजपा के गिरिशचंद्र व्यास का नाम शामिल है।

चुनाव कार्यक्रम

  • 16 से 23 नवंबर तक किया जा सकता है नामांकन
  • 24 को नामांकन पत्रों की जांच
  • 26 नवंबर तक लिया जा सकता है नामांकन पत्र
  • 10 दिसंबर को मतदान
  • 14 को मतगणना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *