- Breaking News, नागपुर समाचार

नागपूर समाचार : मुस्लिम यूथ लीग नागपूर द्वारा त्रिपुरा में राष्ट्रपति शासन लगाने का प्रस्ताव जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया

राष्ट्रपति से त्रिपुरा सरकार को बर्खास्त करके राष्ट्रपती शासन लगाने की मांग की

नागपुर समाचार  : पिछले कई दिनों से त्रिपुरा में जातिवादी ताकतों द्वारा सोची समझी साजिश के तहत मुस्लिम समाज के लोगों व मस्जिदों पर लगातार हमले किए जा रहे है। साथ ही साथ वीएचपी जैसे जातिवादी संगठन द्वारा त्रिपुरा में शासन व प्रशासन के सामने खुलेआम सड़कों पर रैली निकालकर शांति के प्रतीक पैगंबर मोहम्मद (सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम) की शान में गुस्ताख़ी भरे/अपमानजनक नारे लगाए गए जिसे देश का मुस्लिम समाज बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगा।

मुस्लिम यूथ लीग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जुबैर खान ने कहा की संविधान की धारा 21 जो “राइट टू लाइफ” का अधिकार देती है, उसके तहत त्रिपुरा की सरकार सुरक्षा देने व राज्य में सही तरीके से कानून व्यवस्था बनाए रखने में पूरी तरह विफल रही है।

इसलिए मुस्लिम यूथ लीग नागपुर के प्रतिनिधिमंडल द्वारा भारत के मा. राष्ट्रपति से त्रिपुरा सरकार को जल्द से जल्द बर्खास्त करके त्रिपुरा में राष्ट्रपती शासन लगाकर जातिवादी संगठनो पर पाबंदी व गुनहागारो पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग का ज्ञापन नागपुर के जिलाधिकारी को मुस्लिम यूथ लीग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जुबैर खान के नेतृत्व व इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग महाराष्ट्र प्रदेशाध्यक्ष जनाब असलम खान मुल्ला के मार्गदर्शन में सौंपा गया।

प्रतिनिधिमंडल में जुबैर खान (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष – मुस्लिम यूथ लीग), जनाब असलम खान मुल्ला (प्रदेशाध्यक्ष – इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग महाराष्ट्र), जनाब मोहसिन मुर्तुजा खान (उपाध्यक्ष – मुस्लिम लीग नागपुर शहर), जनाब मोहम्मद जियाउद्दीन (कार्यकारी सदस्य – मुस्लिम लीग नागपुर शहर), फिरोज खान, बख्तियार सुलेमान, तौसीफ कुरेशी, शाहबाज खान, मोहम्मद इरशाद, कामिल बैग, मोहम्मद शाहबाज, इरशाद खान व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *