- नागपुर समाचार

आयआयटी होम मे कोविड वैक्सीनेशन सेंटर की शुरुआत की

आयआयटी होम मे कोविड वैक्सीनेशन सेंटर की शुरुआत की

नागपुर /  रामदासपेठ नागरिक मंडल व नागपुर मुन्सिपल कारपोरेशन द्वारा आय.आय. टी होम मे कोविड वैक्सीनेशन सेंटर की शुरुआत की जिसका फायदा नागपुर के मध्य भाग के नागरिकों को होगा।

अंतरराष्ट्रीय-राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त लेखक, चिंतक शरद गोपीदासजी बागडी ने दीप प्रज्वलित कर सेंटर के आज के कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

इस समय रामदासपेठ नागरिक मंडल के अध्यक्ष बाबा गुलकरी, अरुण मोगरकर, पश्चिम नागपुर भाजपा महामंत्री विनय दानी, उघोगपति आनंद खंडेलवाल, अरविंद सेलोरकर, नरेंद्र आसरकर, अजमेर के उघोगपति दिपक खंडेलवाल, पांडुरंग सुरंगे, हेगडेवार ब्लड बैंक के अशोक पत्की विशेष रूप से उपस्थित थे।

अशोक पत्की ने शरद बागडी का परिचय देते हुए कहा की शरद बागडी को ५ अंतरराष्ट्रीय- १०० से ज्यादा राष्ट्रीय-प्रादेशिक पुरस्कार, २१९ संस्थाओं द्वारा संम्मानित किया गया है। शरद बागडी वर्ड कान्टिट्यूशन एंड पार्लियामेंट असोशिएशन, यू.एस.ए के सदस्य भी है।

अभी अंतरराष्ट्रीय ग्लोबल अचिवर्स मैगजीन द्वारा शरद बागडी का कवर पर फोटोज के साथ परिचय छापकर “१०० इंस्पायरिंग इंडियन” लिस्ट में शामिल किया गया है। इस लिस्ट मे नोबल पुरस्कार प्राप्त कैलाश विजयवर्गीय, अनेकों पद्मश्री पुरस्कार प्राप्त विभुतियों, भारतीय सेना के लौहपुरुष मेजर जनरल विक्रमदेव, प्रथम महिला ऐयर मार्शल पद्मावती भी शामिल हैं।

यह सेंटर मध्य नागपुर मे होने से रामदासपेठ, धरमपेठ, काचीपुरा, बजाजनगर आदि के नागरिकों को वैक्सीनेशन लेने में काफी सुविधा होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *