- नागपुर समाचार

वृक्षारोपण कर सौंपी जवाबदारी

 

नवोदय बिजनेस असोसिएशन का उपक्रम
नागपुर। पेड़ो से मिलने वाली आक्सीजन ने कोरोनाकाल में दुनिया को पेड़ो की अहमियत समझा दी. आज भी इन पेड़ों की पुजा की जाती है क्योंकि ये जीवनरक्षक होते है पेड़ों को काटना आज भी अपशुकन माना जाता है. आज नवोदय बिजनेस असोसिएशन ने कलमना रोड चंदू डांडे की मौजूदगी में भारत पेट्रोल पंप के पास नीम, आम के कई तथा पोधे लगाये गये, जिनके बड़ा होने तक उनकी परवरिश की जवाबदेही डांडे ने ली.

इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष मनोहर आहूजा ने कहा कि पेड़ लगाने के बाद उनकी बच्चों की तरह देखभाल करनी पड़ती है. नवोदय बिजनेस असोसिएशन का सर्वत्र हरियाली के उद्देश्य से पेड़ लगाने का कार्यक्रम अब हमेशा इसी प्रकार शुरू रहेगा. अपने परिचितों को भी पेड़ लगाने के लिए प्रेरित करे ताकि हम आक्सीजन कुदरत की मिलती रहे न कि पैसों से लाइन में लगकर खरीदना पड़े।

संस्थापक अध्यक्ष मनोहरलाल आहुजा, चंदू डांडे, आबेदीन भाई, अशोक जैन, माधव आलानी, रमेश साहु, दिनेश साहू , संजय, नानक धनवानी, सूर्यकांत आदि उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *