- नागपुर समाचार

निराधार महिला को सिलाई मशीन भेट की (सर्व मानव सेवा संघ का उपक्रम)

नागपुर: धार्मिक, शिक्षण, सामाजिक, और मानव सेवा के लिए अग्रणी संस्था सर्व मानव सेवा संघ ने निराधार ,निराश्रित महिला श्रीमती संगीता चरलेवार को सिलाई मशीन भेट की, संगीता के पति दशरथ बजरंग दल के निष्ठावान कार्यकर्ता थे । किंतु पिछले दो वर्ष पूर्व अकस्मात मृत्यु होने के बाद संगीता एवं छोटे दो बच्चे निराधार हो गए। गणेश चरलेवार के निवेदन पर सर्व मानव सेवा के संस्थापक अध्यक्ष सुभाष कोटेचा ने महिला को स्वयंरोजगर हेतु और आर्थिक मदद के उद्देश्य से तुरंत सिलाई मशीन प्रदान की , कोटेचा ने बताया कि स्वयं रोजगार हेतु अभी तक संस्था ने 465 सिलाई मशीन निराधार,निराश्रित,विधवा या तलाकशुदा महिलाओं को दी है ।

                 इस अवसर पर प्रमुखता से नंदनवन जेष्ठ नागरिक समिति के शंकरराव गायधनी, केतन सेठिया, राकेश भावलकर, गणेश चरलेवार,रामभाऊ मसतकर,निशिकांत अहिरकर, संदीप कापसे,मोंटू कर्मे,अक्षय बेलसर ,आशा बोरकर,नम्रता बांड़ेबुच्चे,अनिल गायकवाड़,चेतना जाधव उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *