
नागपुुुर: रत्नदीप नंदनवन हनुमान व्यायाम शाला के सहयोग से तथा ग्रेसियस हॉस्पिटल,सक्करदरा चौक में भव्य रक्तदान एवं प्लाज्मा शिविर का आयोजन किया गया ।जिसमें प्रमुखता से रत्नदीप नंदनवन हनुमान व्यायाम शाला के सचिव शंकरराव गायधनी, भाजपा राष्ट्रीय परिषद सदस्य सुभाष कोटेचा, चंद्रकांत रेवतकर ,एकनाथराव भोसले प्रमुखता से उपस्थित थे ।
इस शिविर में रक्तदान एवं प्लाज्मा दान करने वाले 55 लोगों का सन्मान और सत्कार किया गया ,कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्रेसियस हॉस्पिटल के संचालक राकेश भावाळकर, डॉ आशीष, डॉ सुशांत पीसे, रामभाऊ मसतकर, निशिकांत अहिरकर, संदीप कापसे , हेमंत भावाळकर, मोंटू कर्मे, गप्पू शर्मा आदि ने अथक प्रयास किए । कार्यक्रम का संचालन राकेश भावाळकर ने किया, इस अवसर पर विदर्भ आंदोलन समिति के गप्पू शर्मा ने सभी रक्तदाताओं का आभार मानते हुए , मानवीय कार्य के लिए प्रशंसा की तथा अतिथियों का सत्कार किया।