- Breaking News, नागपुर समाचार

नागपुर समाचार : नागपुर के हज हाउस में बनेगा कोविड सेंट

नागपुर समाचार : नागपुर के हज हाउस में बनेगा कोविड सेंट

नागपुर समाचार : महाराष्ट्र राज्य हज कमेटी के अंतर्गत आने वाली नागपुर स्थित हज हाउस की इमारत में कोविड सेंटर शुरू किया जाएगा। यह जानकारी राज्य के अल्पसंख्यक मंत्री नवाब मलिक ने दी है। उन्होंने कहा कि हज हाउस को जिलाधिकारी को सौंपने के संबंध में निर्देश दे दिए गए हैं। हमारे मुंबई कार्यालय के अनुसार श्री मलिक ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर से नागपुर विभाग काफी प्रभावित हुआ है। कोरोना मरीजों की संख्या में भी तेजी से बढ़ोतरी हुई है। 4 मई को एक दिन के भीतर नागपुर में कोरोना के 2,689 नए मरीज मिले। ऐसे में मरीजों को उपचार की बेहतर सुविधा मिल सके इसलिए हज हाउस की इमारत में कोविड सेंटर शुरू करने का निर्णय लिया गया है।

6 मंजिल इमारत में 40 कमरे
गौरतलब है कि 6 मंजिली इस इमारत में 40 कमरे हैं। 28 शौचालय व एक रसोई घर है। सामान्य दिनों में यहां पर करीब 700 लोगों के रहने की व्यवस्था की जाती है। इमारत में छोटे-मोटे कार्य करने व अग्निशमन से जुड़े सुरक्षा उपाय भी जिलाधिकारी को करने के निर्देश दिए गए हैं। सारी सुविधाएं हो जाने के बाद जिला प्रशासन के जरिए हज हाउस में कोविड सेंटर चलाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *