- Breaking News, नागपुर समाचार

नागपुर : आवास योजना के लिए लंबित धन राशि तत्काल प्रदान करे

भाजपा झोपडपट्टी मोर्चा की ओर से आयुक्त को सौपा गया निवेदन : महापौर के साथ की चर्चा 

नागपुर : प्रधानमंत्री आवास योजना व रमाई आवास योजन के लिए आवश्यक दस्तावेज़ों की आपूर्ति लाभार्थियों को की गई है. सभी शर्तों का पालन भी किया जा चूका है, लेकिन तीन वर्षों से पात्र लाभार्थियों को एक रूपया भी नहीं मिला है. इस संदर्भ में जल्द से जल्द निधी उपलब्ध करवाएं, यह मांग भारतीय जनता पार्टी के झोपडपट्टी मोर्चा दक्षिण मंडल की ओर से मनपा आयुक्त राधाकृष्णन बी. को निवेदन पत्र सौंपा गया. इसके अलावा महापौर दयाशंकर तिवारी से भी इस विषय में प्रतिनिधिमंडल ने चर्चा की. स्वास्थय समिति के उपसभापति नागेश सहारे के नेतृत्व में आयुक्त को शिष्टमंडल ने भेंट देकर उनके साथ चर्चा की. 

इस दौरान भाजपा दक्षिण नागपुर शहर मंत्री किशोर पेठे, दिपक आवले, अंकित चौधरी, खतीजा बी. शेख, मनीषा सहारे, राधिका रतोने, अंजली गौतम, सुधाकर पानली, सुनीता सोमकुवर, सुनीता राउत, माया बागडे, ज्योती घोंगे, गणेश राउत, ज्योती कोलते, पोर्णिमा मोटघरे, अनिता हरीणखेडे, रूक्साना अंसारी, उमेश ठाकरे आदि पदाधिकारी उपस्थित थे.

पिछले तीन वर्षों से प्रधान मंत्री आवास योजना व रमाई घरकुल योजना के लिए लाभार्थियों ने पंजीकरण किया है, आवेदन के साथ साथ आवश्यक दस्तावेज़ भी जोडे गए. सभी आवश्यक कार्रवाई के बावजूद तीन वर्षों से धन राशि लंबित है. इस बारे में इसके पहले आयुक्त को निवेदन दिया गया था. बैठक में मनपा आयुक्त राधाकृष्णन बी. ने विषय से संबधित अधिकारी उपायुक्त मिलींद मेश्राम, कार्यकारी अभियंता सोनालो चव्हाण के साथ चर्चा की. इसी तरह उन्होंने तहसीलदार के साथ भी फोन पर चर्चा की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *