- Breaking News, नागपुर समाचार

नागपुर : पुलिस अधिकारियों के निवास का उद्घाटन

नागपुर : नागपुर व पाचपावली व इंदोरा में पुलिसकर्मियों के सरकारी निवास स्थानों का माननीय गृह मंत्री अनिल देशमुख, के हाथों उद्घाटन किय गया. इस दौरान ऊर्जामंत्री तथा नागपुर जिले के पालकमंत्री, डॉ नितिन राउत भी उपस्थित थे. पुलिस महासंचालक, शिबीर कार्यालय नागपुर, व पाचपावली व इंदोरा में पुलिस अधिकारीयों के सरकारी निवास स्थानों का उदघाटन समारोह गृहमंत्री अनिल देशमुख के हाथों रविवार शाम साढ़े चार बजे राजभवन रियर गेट चौक, सिविल लाईन, नागपुर में संपन्न हुआ. इस कर्यक्रम की अध्यक्षता ऊर्जामंत्री, महाराष्ट्र राज्य तथा नागपुर जिले के पालकमंत्री डॉ नितिन राउत ने की. 

गृहमंत्री ने नागपुर आयुक्तालय में सुदेश मनोहरसिंह चव्हाण, राजु बाबुराव बागडे, हवलदार रविंद्र शंकरराव तायडे, महिला कांस्टेबल गिता हरि राउत, महिला कांस्टेबल विशाखा प्रविण जनबंधु और नागपुर ग्रामीण के साहेबराव बहाले, कांस्टेबल अभिषेक देशमुख, कांस्टेबल स्वप्नील कुथे, कांस्टेबल भगवान खरबड, कांस्टेबल सतीश राठोड को चाबी सौंपकर सरकारी निवास स्थानों की अलॉटमेंट प्रक्रिया प्रारंभ की गृहमंत्री ने पुलिस महासंचालक, महाराष्ट्र राज्य कीहशिबीर कार्यालय के इमारत के निर्माण कार्यों के प्रकल्प अधिक्षक अभियंता रविंद्र आकुलवार (विद्युत विभाग), प्रकल्प अभियंता दिपक भडांगे (स्थापत्य विभाग), प्रकल्प व्यवस्थापक सलाहकार पराग दाते, ज़मीन विषयक तकनीकी सलाहकार महेशकुमार गोयल, कांट्रेक्टर विजय जाधव, बबन पाटील और पुलिस आयुक्तालय में पाचपावली के 196 निवास स्थानों में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले प्रकल्प अभियंता नवीन मिना (विद्युत), प्रकल्प प्रबंधक सलाहकार नितीन भालेराव, कॅन्ट्रॅक्टर मयुर जाधव और नागपूर ग्रामीण के इंदोरा में 192 निवास स्थानों के निर्माण कार्य में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अभियंता नितीन डोंगरे, कांट्रेक्टर विनय सालुंके का पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *