
अब नाम होगा ‘बालासाहब ठाकरे गोरेवाडा अंतरराष्ट्रीय प्राणी उघान’
नागपुर : सिटी के गोरेवाड़ा जू का नाम अब राज्य सरकार ने ‘बालासाहब ठाकरे गोरेवाड़ा अंतरराष्ट्रीय प्राणी उद्यान’ कर दिया है. यहां भारतीय सफारी का कार्य पूरा हो चुका है और उसका 26 जनवरी को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के हाथों उद्घाटन कर पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा. सफारी में टाइगर, तेंदुआ व अन्यप्राणियों के छोड़ा गया है. सफारी के लिए 40 सीटर 3 विशेष वाहनों की सुविधा उपलब्ध की गई है. ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा भी नागरिकों के लिए उपलब्ध की जाएगी. यह जानकारी वन मंत्री संजय राठौड़ ने दी.
गोरेवाड़ा जू का नाम न बदले सरकार : देवेंद्र फडणवीस
गोरेवाड़ा जूका नाम बदले जाने संबंधी मामले में पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस ने कहा कि नाम बदले जाने से विवाद निर्माण हो सकता है. बालासाहब ठाकरे के नाम का विरोध नहीं है.गोरेवाड़ा जू का नाम पहले ही गोंडवाना गोरेवाड़ा जू किया जा चुका है. विदर्भ गोंड राजाओं की धरती है. ऐसी जगह बालासाहेब ठाकरे का नाम लेने से बचना चाहिए जहां विवाद हो.