- Breaking News, नागपुर समाचार

नागपुर : कवि सम्मेलन से वर्षारंभ

नागपुर : “स्वातंत्र्य पूर्व काल से आजतक देश के उत्थान में साहित्यकारों का विविध रूपों में योगदान रहा है”. यह वक्तव्य था श्री. मंगेश काशिमकर जी का वे विद्याभारती साहित्यिक संस्था नागपुर शाखा आयोजित कवि सम्मेलन में बतौर अध्यक्ष आमंत्रित थे. वर्ष का शानदार आरंभ करते हुए संस्था की नागपुर शाखा द्वारा प्रथम कवि सम्मेलन का आयोजन हाल ही में को गूगल मिट पर किया गया.

संस्था अध्यक्ष श्री. सुबोध कुमार मिश्र जी के मार्गदर्शन में उनके द्वारा सरस्वती पूजन कर तथा मीरा जोगलेकर द्वारा सरस्वती वंदना गाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. तद् उपरांत कार्यक्रम अध्यक्ष श्री. मंगेश काशिमकर जी का परिचय एवं स्वागत संयोजक एवं नागपुर शाखा अध्यक्ष श्री. रामकृष्ण सहस्रबुद्धे जी द्वारा तथा प्रमुख अतिथि डॉ. प्रमोद शुक्ल जी का परिचय एवं स्वागत डॉ. पूनम मानकर पिसे द्वारा किया गया.

कार्यक्रम में लगभग २० से अधिक कवियों ने काव्यपाठ कर कार्यक्रम को सफल एवं सुंदर बनाया. काव्यपाठ में अनीता शर्मा, हेमलता मिश्रा, प्रभा मेहता, मीरा रायकवार, डा. लारोकर जैसे अनेक कवियों ने भाग लिया । कार्यक्रम का संचालन श्री. कृष्ण कुमार द्विवेदी तथा आभार प्रदर्शन शाखा महासचिव श्रीमती पूनम मिश्र ने किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *