- Breaking News, मनपा, विदर्भ

रामटेक : नितिनजी गड़करी के हाथों कृषी सुधारणा विधेयक पुस्तक का विमोचन

रामटेक : पूर्व विधायक मल्लिकार्जुन रेड्डी ने कृषी सुधारणा विधेयक की 10 हजार पुस्तको का प्रकाशन किया. केंद्र सरकार ने जो नया कृषी सुधारणा कानून की जानकारी आम नागरिकों को और किसानों को मिले इसलिए पूर्व विधायक डी मल्लिकार्जुन रेड्डी ने यह उपक्रम शुरू किया. इस पुस्तक का प्रकाशन केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी के हाथों संपन्न हुआ. इस दौरान विधायक रामदास आंबटकर, टेकचंद सावरकर, पूर्व विधायक डी मल्लिकार्जुन रेड्डी, सुधीर पारवे व अन्य मान्यवर उपस्थित थे.

इस दौरान नितीन गडकरी ने कहा कि, पूर्व विधायक डी मल्लिकार्जुन रेड्डी ने केंद्र सरकार ने कृषी सुधारणा विधेयक के 10 हजार किताबे प्रकाशित की. जो महत्त्वपूर्ण है. प्रशासन ने किये कार्य लोगो तक पहुचना चाहिए. और उन्हें जानकारी और उसका महत्व समझना चाहिए. ऐसे उपक्रम से जनता के मन का संभ्रम दूर होंगा. साथ ही आम जनता के लिए प्रशासन द्वारा किये गए कार्य की जानकारी मिलती है. मल्लिकार्जुन रेड्डी द्वारा किया गया कार्य अभिनंदनीय है. जिससे विकासकार्य को निश्चित ही मदत व दिशा मिलेंगी. पूर्व विधायक डी मल्लिकार्जुन रेड्डी के इस स्तुत्य उपक्रम की सभी ओर चर्चा हो रही है. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *