
नागपुर : ऊर्जा मंत्री व पालकमंत्री नितिन राऊत ने क्रिसमस पर्व पर शहर के सदर स्थित एसएफएस चर्च को भेंट देकर आर्चबिशप इलियास गोन्साल्विस को क्रिसमस पर्व की शुभेच्छा दी. साथ ही बिशप हाउस कॅथेड्रल के बिशप शरद गायकवाड़ से भी मुलाकात कर उन्हें भी क्रिसमस पर्व की शुभेच्छा दी.
पश्चात लिबर्टी टॉकीज परिसर के ऑल सेंट चर्च को भेंट दी. वहां पर बिशप शरद देशमुख को क्रिसमस पर्व की शुभेच्छा दी. इस अवसर पर मनपा में विपक्ष नेता तानाजी वनवे, फिलिप जायसवाल, जॉन जोसेफ, नेल्सन फ्रान्सिस, सुनील जोनाथन, कृष्णकुमार पांडे आदि उपस्थित थे.