- Breaking News, नागपुर समाचार

नागपुर : 4 शातिर चोर गिरफ्तार, 1.83 लाख का माल बरामद

नागपूर ग्रामीण पुलिस की कार्रवाई 

नागपुर : नागपुर ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस के दल ने नागपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में चोरी की कई वारदात को अंजाम देने वाले एक गिरोह का पदार्फाश कर 4 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पिछले कुछ समय से ग्रामीण भागों में चोरी के कई मामले सामने आए हैं और उन पर अंकुश लगाने के लिए ही पुलिस अधीक्षक राकेश ओला ने स्थानीय अपराध शाखा पुलिस का एक विशेष दल तैयार कर आरोपियों के तलाश करने के निर्देश दिए थे। शुक्रवार को यह दल मौदा पुलिस थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रहा था, तभी उन्हें एक आरोपी तरुण उर्फ तूफान अशोक मेश्राम (28) कामठी निवासी संदिग्ध हालत में घूमते हुआ मिला.

उससे और अधिक पूछताछ करने पर उसने अपने अन्य साथियों विक्रांत उर्फ गोलू विजय मेश्राम (24) सैलाब नगर कामठी निवासी, विक्की उर्फ ईडो राजू बोरकर (22) कामनागर कामठी निवासी और मोहमद मोइन फकरे आलम (21) आजाद नगर कामठी निवासी के साथ मिलकर नागपुर ग्रामीण के मौदा, कलमेश्वर, कन्हान, पारशिवनी, आरोली आदि क्षेत्रों में कई चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की. इसके बाद उसके तीनों साथियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से चोरी के कुल 1,83,544 रुपये के माल को भी बरामद किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *