- Breaking News, नागपुर समाचार

नागपुर : कैंसर हॉस्पिटल में लिनियर एक्सेलरेटर मशीन नितीनजी गड़करी द्वारा उद्घाटित

नागपुर : ‘राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज ने हमें समाज के प्रति संवेदनशील होना सिखाया. देश में पैसों की नहीं, इच्छाशक्ति का अभाव है.’ यह प्रतिपादन केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने किया. वे राष्ट्रसंत तुकडोजी प्रादेशिक कैंसर हॉस्पिटल व रिसर्च सेंटर में शनिवार को लिनियर एक्सेलरेटर मशीन के उद्घाटन अवसर पर बोल रहे थे. उन्होंने कार्यक्रम की अध्यक्षता की. इस अवसर पर संस्थाध्यक्ष व विभागीय आयुक्त डॉ. संजीव कुमार, उपाध्यक्ष तथा पशु संवर्धन, दुग्ध विकास, युवक कल्याण व क्रीड़ा मंत्री सुनील केदार, विधायक मोहन मते, डॉ. करतार सिंह, अनिल मालवीय, रणधीर जवेरी, अवतराम चावला, डॉ. वाकोडे, सुरेश शर्मा आदि की उपस्थिति रही.

हरसंभव सहायता जारी रहेगी : गडकरी ने कहा कि शुरुआत में इस अस्पताल की हालत बहुत खराब थी. अस्पताल में अच्छी इमारत नहीं थी. मैं चाहता हूं कि यह केंद्र अत्याधुनिक हो, क्योंकि यह मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और पूर्वी विदर्भ के गरीब मरीजों को आकर्षित करता है. उन्होंने आश्वासन दिया कि वह राष्ट्रसंत तुकडोजी की शिक्षाओं के मद्देनजर मरीजों की सेवा करने की पूरी कोशिश करेंगे. उन्होंने बाबासाहब केदार को याद किया जो हमेशा इस संगठन के लिए काम करते थे और समाज के प्रति संवेदनशील रहने की सलाह भी देते थे. मंत्री सुनील केदार ने कहा कि राष्ट्रसंत की शिक्षाओं के अनुसार जनता के लिए जीना ही वास्तविक जीवन है. उन्होंने संगठन के साथ जिले को बनाए रखने के लिए केंद्रीय मंत्री गडकरी को भी धन्यवाद दिया. यहां आने वाले ज्यादातर मरीज बीपीएल या अन्य सरकारी योजनाओं से हैं. उन्होंने कहा कि आम आदमी के लिए कुछ करना जनप्रतिनिधि के रूप में मेरा कर्तव्य है. प्रास्ताविक संस्था सचिव अशोक क्रिपलानी और संचालन डॉ.बी.के. शर्मा ने किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *