- Breaking News, नागपुर समाचार

वाड़ी : शिवसेना ने पेट्रोल, डिझल वृद्धि के खिलाफ किया आंदोलन

वाड़ी : देश में पेट्रोल, डिझल ,गैस के दामो में वृद्धि होने से मजदूर से लेकर किसानों को वृद्धि की का मार झेलना पड़ रहा है. बढ़ते दमोके खिलाफ वाड़ी में शिवसेना ने शनिवार को दोपहर 3 बजे एमआईडीसी टी पॉइंट पर नारेबाजी कर आआंदोलन किया. मोदी व शाह सरकार के खिलाफ शिवसैनिको ने जमकर नारेबाजी की. आंदोलन के पहले एमआईडीसी टी पॉइंट पर जाम लगा था. जाम में फंसे एक एंबुलेंस को आंदोलनकर्ताओं ने निकाल कर सामाजिकता का परिचय दिया. जिसके बाद आंदोलन को शुरू किया. 

पेट्रोल, डिझल, गैस की कीमतों ने आसमान छू लिया है. भाजपा सरकार के राज में दाम कम होने के बजाए बढ़ रहे है. किसानों को आंदोलन करने की नौबत आ रही है ऐसे सरकार को अब लोग ही सबक सिखाएंगे यह बात शिवसेना के हिंगना सह संपर्क प्रमुख दिवाकर पाटने ने आंदोलन के दौरान कही. मोदी सरकार के गलत नियोजन के कारण ही महँगाई बढ़ रही है, महंगाई कम करने के लिए यह आंदोलन है. महंगाई कम नहीं हुई तो चक्का जाम करने की चेतावनी शहर प्रमुख मधु मानके पाटिल व तालुका प्रमुख संजय अनासने ने दी. आंदोलन शांती र पूर्वक किया गया. इस दौरान वाड़ी पुलिस का तगड़ा बंदोबस्त था. 

नागपुर तालुका प्रमुख संजय अनासाने, वाडी शहर प्रमुख प्रा. मधु माणके-पाटिल, रुपेश झाडे के नेतृत्व में किए आंदोलन में सह संपर्कप्रमुख दिवाकर पाटने, संतोष केचे, रुपेश झाडे, दामोधर जोध, विलास भोगले, भाऊराव रेवतकर, बालू इंगलकर, मंगेश चोरपगार, सौरव घडीनकर,राम कावले, शैलेश माटुरकर, अजय देशमुख, चेतन बड़गे, उमेश महाजन, प्रज्वल अतकरी, शिवम राजे गुलशन शेंडे, सतपालसिंग राजपूत, सचीन पाटिल, यश पाटील, चंद्रकांत येवले, विनय वडे, गौरव ऊगले, तुषार पारधो, आशिष मोरे ने हिस्सा लिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *