- Breaking News, नागपुर समाचार, सम्मानित

नागपुर /नई दिल्ली समाचार : Ayzal Foundation के संस्थापक एवं समाजसेवी श्री यूसुफ़ उन्नाबी ख़ान को प्रतिष्ठित “राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार – 2025” से सम्मानित

नागपुर /नई दिल्ली समाचार : आज़ादी के पावन पर्व पर, नई दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित NDMC कन्वेंशन सेंटर के ऐतिहासिक मंच पर Ayzal Foundation के संस्थापक एवं समाजसेवी श्री यूसुफ़ उन्नाबी ख़ान को प्रतिष्ठित “राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार – 2025” से सम्मानित किया गया।

त्याग, करुणा और निःस्वार्थ सेवा से भरी उनकी जीवन-यात्रा ने समाज में गहरी छाप छोड़ी है। यह सम्मान केवल एक व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं, बल्कि उन मूल्यों और आदर्शों का प्रतीक है जो मानवता की सेवा में निहित हैं।

इससे पूर्व भी श्री ख़ान को महाराष्ट्र रत्न पुरस्कार, डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम नेशनल अवॉर्ड, राष्ट्रीय सेवा सम्मान, स्वामी विवेकानंद आदर्श रत्न अवॉर्ड, नागपुर आइकन अवॉर्ड और ग्लोबल अचीवर अवॉर्ड जैसे प्रतिष्ठित सम्मानों से अलंकृत किया जा चुका है। ये सभी सम्मान महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य सेवाओं और शिक्षा के क्षेत्र में उनके निरंतर प्रयासों का प्रमाण हैं।

पुरस्कार ग्रहण करते समय भावुक होकर श्री ख़ान ने कहा 

“ये सम्मान सिर्फ मेरा नहीं, बल्कि मेरी माँ-बाप की दुआओं, मेरे परिवार के सहयोग और Ayzal Foundation की टीम की मेहनत का परिणाम है। ‘मानव सेवा ही सच्ची ईश्वर सेवा है’ और यही मेरे जीवन का ध्येय है।”

उन्होंने आगे कहा कि माँ की दुआ में वह ताक़त होती है जो इंसान की तक़दीर बदल देती है।

समाजसेवा को समर्पित यह सम्मान न केवल श्री ख़ान की उपलब्धियों का उत्सव है, बल्कि यह प्रेरणा भी है कि यदि इंसान सच्चे दिल से सेवा करे, तो उसकी मेहनत एक दिन तिरंगे की छाया में सलाम के क़ाबिल बनती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *