नागपुर समाचार : पंजाब नेशनल बैंक, नागपुर मंडल द्वारा कापसी में मेगा कृषि आउटरीच कार्यक्रम शुरु किया गया। कापसी ग्राम में इसका उद्घाटन पंजाब नेशनल बैंक के महाप्रबंधक सुभाषचंद्र मिश्रा और जिला अग्रणी प्रबंधक नागपुर चंद्रशेखर निंबुलकर द्वारा किया गया।
इस अवसर पर पंजाब नेशनल बैंक नागपुर मंडल प्रमुख दिलीप कुमार कापडी तथा सरपंच कापसी तुलसाबाई शेंद्रे एवं नागपुर मंडल के उपमंडल प्रमुख शैलेन्द्र गुप्ता, मुख्य प्रबंधक राधाकांत प्रधान व अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
मेगा कृषि आउटरीच कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूहों और अन्य कृषि उद्यमियों ने भारी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज की और उन्हें ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किए गए। इस दौरान सारे ग्राहकों को पंजाब नेशनल बैंक की तरफ से छाता भी उपहार में दिया गया। इस मेगा कृषि ऋण वितरण कार्यक्रम में नागपुर मंडल की तरफ से 56.25 करोड़ का ऋण वितरण किया गया।